इनसे सतर्क रहना होगा… हरभजन सिंह ने बताया भारत को वर्ल्ड कप में किन 2 टीमों से खतरा

नई दिल्ली: विश्व कप विजेता भारतीय स्पिनर हरभजन सिंह का मानना है कि महिला टी20 विश्व कप में हरमनप्रीत कौर की अगुवाई वाली भारतीय टीम को ऑस्ट्रेलिया और श्रीलंका के खिलाफ कड़ी चुनौती का सामना करना पड़ेगा। भारतीय टीम विश्व कप में अपना पहला मुकाबला शुक्रवार को न्यूजीलैंड के खिलाफ खेलेगी। भारत और न्यूजीलैंड के अलावा ग्रुप ए में ऑस्ट्रेलिया, श्रीलंका और पाकिस्तान की टीमें है।

हरभजन का यह आकलन गलत भी नहीं है क्योंकि ऑस्ट्रेलिया ने 32 टी-20 मैचों में भारत को 23 बार हराया है जबकि भारतीय टीम इस दौरान सात मैच ही जीत सकी है। हरभजन ने कहा कि भारत को श्रीलंका के खिलाफ भी सतर्क रहना होगा। श्रीलंका ने एशिया कप के फाइनल में भारत को हराकर उलटफेर किया था।
भारत के खिलाफ उनका मनोबल बढ़ा हुआ होगा…
इस 44 साल के पूर्व खिलाड़ी ने कहा, ‘श्रीलंका ने पिछले टूर्नामेंट में भारत को हराया था। भारत के खिलाफ उनका मनोबल बढ़ा हुआ होगा। ऐसे में यह भी एक अच्छा मुकाबला होगा।’ हरभजन ने कहा कि भारतीय टीम के पास आईसीसी टूर्नामेंटों में खिताबी सूखा खत्म करने की पूरी काबिलियत है। उन्होंने कहा, ‘भारतीय टीम इस टूर्नामेंट की मजबूत टीमों में से एक है। उनके पास अनुभव और युवा खिलाड़ियों का मिश्रण हैं। हरमन (कप्तान हरमनप्रीत कौर) और स्मृति (मंधाना) अच्छी लय में हैं और दीप्ति (शर्मा) कमाल की स्पिनर है।’
भज्जी ने दी टीम इंडिया को खास सलाह

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 711 विकेट चटकाने वाले इस स्पिनर ने कहा, ‘भारत बहुत सक्षम टीम है और यह टीम बहुत अच्छा क्रिकेट खेल रही हैं। भारत कुल मिलाकर अच्छा क्रिकेट खेलता है, तो मुझे विश्वास है कि वे यह टूर्नामेंट जीतेंगे।’ हरभजन ने भारतीय टीम को स्वच्छंद होकर खेलने के साथ एक बार में एक मैच पर ध्यान देने की सलाह दी। उन्होंने कहा, ‘आपको बिना दबाव लिये अपना सर्वश्रेष्ठ देने की कोशिश करना चाहिये। आप एकजुट होकर खेले परिणाम अपने आप आयेगा। ज्यादा दूर की सोचे बिना छोटे-छोटे कदम उठाये और एक बार में एक मैच के बारे में सोचे।’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button