इब्राहिम अली खान और पाकिस्तानी क्रिटिक की चैट VIRAL! ‘नादानियां’ के रिव्यू पर बौखलाए सैफ के बेटे

इस महीने की शुरुआत में इब्राहिम अली खान ने ‘नादानियां’ से अपनी शुरुआत की, जो ओटीटी पर रिलीज़ हुई। फिल्म को मिले-जुले रिव्यू मिले लेकिन ऐसा लगता है कि एक आलोचक के शब्द इब्राहिम अली खान को बहुत परेशान कर रहे हैं। रिपोर्ट्स बताती हैं कि उनकी पहली फिल्म का पाकिस्तानी फिल्म समीक्षक ने रिव्यू किया और कथित तौर पर उसका जवाब देने के बाद वह मुश्किल में पड़ गए हैं। अपने सोशल मीडिया हैंडल पर पाकिस्तानी फिल्म समीक्षक तमुस इक़बात ने आरोप लगाया है कि इब्राहिम ने इंस्टाग्राम पर सीधे मैसेज करके उन्हें खरी-खोटी सुनाई।