ईरान में 29 लोगों को एक ही दिन फांसी:इनमें 2 अफगान नागरिक भी शामिल, हत्या, रेप और ड्रग्स की तस्करी के दोषी थे

ईरान में बुधवार को 29 लोगों को फांसी की सजा दी गई। तेहरान के बाहर गेजलहसर जेल में 26 लोगों को और बाकी 3 लोगों को करज शहर की जेल में फांसी दी गई। AFP के मुताबिक नॉर्वे की एक ह्यूमन राइट संस्था ने ये दावा किया है।

जिन लोगों को फांसी दी गई उनमें दो अफगान नागरिक भी शामिल हैं। उन पर हत्या, नशीले पदार्थों की तस्करी और रेप के आरोप थे। अमेरिका स्थित ह्यूमन राइट्स एक्टिविस्ट्स न्यूज एजेंसी (HRANA) और सेंटर फॉर ह्यूमन राइट्स इन ईरान (CHRI) ने भी गेजलहसर जेल में कम से कम दो दर्जन लोगों को फांसी दिए जाने की पुष्टि की है।

ईरान पर बार-बार आरोप लगाया जाता है कि 2022 के विरोध प्रदर्शनों में शामिल लोगों को भी मौत की सजा दी जा रही है, ताकि लोगों के बीच डर पैदा किया जा सके।

ईरान में फांसी की सजा के मामले बढ़े
ईरान से जुड़ी ह्यूमन राइट संस्था IHR के डायरेक्टर महमूद अमीरी मोगद्दम ने कहा कि इंटरनेशनल कम्युनिटी का इस पर अधिक ध्यान नहीं है। ईरान पर कोई दबाव नहीं है, इस वजह से आने वाले महीने में सैकड़ों लोगों को ईरानी सरकार फांसी दे सकती है। उन्होंने कहा कि 2009 के बाद ये पहली बार है जब एक दिन में इतनी बड़ी संख्या में लोगों को फांसी दी जा रही है।

रिपोर्ट के मुताबिक इससे पहले ह्यूमन राइट्स ग्रुप्स ने मंगलवार को ईरान में एक शख्स को फांसी दिए जाने की आलोचना की थी। शख्स को एक रिवोल्यूशनरी गार्ड की हत्या का दोषी पाया गया था। कार्यकर्ताओं का कहना है कि उसे यातना देकर जुर्म कबूल कराया गया था।

फांसी की सजा पाने वाले शख्स का नाम गेलमरेजा रसाई है। महसा अमिनी की मौत के बाद ईरान में शुरू हुए प्रदर्शन से जुड़ा वो दसवां शख्स है जिसे फांसी दी गई।

महसा अमिनी की मौत के बाद ईरान में हुए थे प्रदर्शन
22 साल की कुर्द समुदाय की महसा अमिनी को 13 सितंबर 2022 को तेहरान में गिरफ्तार किया गया था। दरअसल उसने हिजाब नहीं पहना था। गिरफ्तारी के 3 दिन बाद, यानी 16 सितंबर को उसकी मौत हो गई। इसके बाद ईरान में प्रदर्शन शुरू हो गए थे, जिसे दबाने के लिए सरकार को काफी परेशानी उठानी पड़ी थी।

ईरान में 2023 में सबसे ज्यादा ईरान में 834 लोगों को फांसी की सजा सुनाई गई थी। ये पिछले साल की तुलना में 43% ज्यादा था। यरूशलम पोस्ट के मुताबिक ईरान में जनवरी से जुलाई 2024 तक 300 से ज्यादा लोगों को फांसी दी गई है।

एमनेस्टी के मुताबिक साल 2023 में चीन, ईरान, सऊदी अरब, सोमालिया और अमेरिका में सबसे ज्यादा लोगों को मौत की सजा सुनाई गई। ईरान के बाद सऊदी अरब में सबसे अधिक 172 लोगों को मौत की सजा सुनाई गई। एमनेस्टी दावा करता है कि चीन में सबसे अधिक लोगों को मौत की सजा दी जाती है, लेकिन इससे सही साबित करने के लिए उसके पास कोई आंकड़ा नहीं है।

मौत की सजा खत्म करने वाले देशों में बढ़ोतरी
BBC की रिपोर्ट के मुताबिक साल 1991 में 48 देश ऐसे थे जहां मौत की सजा का प्रावधान नहीं था। 2023 में ये आंकड़ा बढ़कर 112 हो गई। 9 देश ऐसे हैं जहां सिर्फ गंभीर जुर्म के लिए मौत की सजा दी जाती है। 23 देश ऐसे हैं जहां मौत की सजा का प्रावधान है मगर पिछले एक दशक में किसी को मौत की सजा नहीं दी गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button