उदित नारायण के बेटे आदित्य इस अंदाज में एयरपोर्ट पर दिखे तो यूजर्स बोले- काम ऐसा करो कि बेटे को मुंह ढकना पड़े!

बॉलीवुड के दिग्गज सिंगर उदित नारायण बीते दिनों चर्चा में रहे। उन्होंने अपने लाइव कॉन्सर्ट में कुछ फीमेल फैंस को लिप किस कर लिया, जिसके बाद उनकी जमकर आलोचना हुई। अब उनके बेटे आदित्य नारायण को मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया। वो मास्क, चश्मे और टोपी से अपने पूरे चेहरे को छिपाए नजर आए, जिस पर यूजर्स ने जमकर चुटकी ली।





