उर्विल टी-20 में सबसे तेज शतक लगाने वाले भारतीय:सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में 28 गेंदों में लगाई सेंचुरी

गुजरात टीम के ओपनर और विकेटकीपर उर्विल पटेल टी-20 फॉर्मेट में सबसे तेज शतक लगाने वाले भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं। उन्होंने बुधवार को सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में त्रिपुरा के खिलाफ मात्र 28 गेंदों में सेंचुरी लगाई।

मैच इंदौर के होल्कर स्टेडियम में खेला गया। उर्विल से पहले यह रिकॉर्ड ऋषभ पंत के नाम था, जिन्होंने 2018 में इसी टूर्नामेंट में हिमाचल प्रदेश के खिलाफ 32 गेंदों पर शतक लगाया था। उर्विल ने 35 गेंदों पर नाबाद 113 रन बनाए। इसमें 12 छक्के और 7 चौके लगाए।

गुजरात ने 8 विकेट से मैच जीता 

त्रिपुरा ने पहले बैटिंग की और 20 ओवर में 8 विकेट पर 155 रन बनाए। जवाब में गुजरात ने महज 10.2 ओवर में 2 विकेट पर 156 रन बनाकर जीत दर्ज की। उर्विल ने टीम को 8 विकेट से जीत दिलाई। उन्होंने पहले विकेट के लिए ओपनर आर्यन देसाई के साथ मिलकर 150 रनों की साझेदारी की।

सबसे तेज शतक लगाने वाले उर्विल दुनिया के दूसरे बल्लेबाज

उर्विल टी20 क्रिकेट में सबसे तेज शतक लगाने वाले दुनिया के दूसरे बल्लेबाज बन गए हैं। उनसे पहले एस्टोनिया देश के साहिल चौहान ने साइप्रस के खिलाफ 27 गेंदों पर शतक लगाया था। तीसरे नंबर पर वेस्टइंडीज के क्रिस गेल हैं। उन्होंने IPL-2013 के सीजन में पुणे वारियर्स के खिलाफ RCB के लिए खेलते हुए 30 बॉल में शतक लगाया था।

टी-20 इंटरनेशनल में रोहित सबसे तेज शतक लगाने वाले भारतीय

टी-20 इंटरनेशनल में भारत के लिए सबसे तेज शतक लगाने का रिकॉर्ड रोहित शर्मा के नाम हैं। उन्होंने 2021 में श्रीलंका के खिलाफ 35 बॉल में सेंचुरी लगाई थी।

IPL मेगा ऑक्शन में अनसोल्ड रहे उर्विल 

IPL-2025 के मेगा ऑक्शन में उर्विल ​अनसोल्ड रहे। यह ऑक्शन 24 और 25 नवंबर को सऊदी अरब के जेद्दाह मिले थे। ​​​​​​उर्विल पर किसी टीम ने बोली नहीं लगाई थी। 2023 मिनी ऑक्शन में उन्हें गुजरात टाइटंस ने खरीदा था। हालांकि उन्हें मैच खेलने का मौका नहीं मिला था।

लिस्ट ए का दूसरा सबसे तेज शतक भी उर्विल के नाम 

उर्विल ने इससे पहले पिछले साल 27 नवंबर को ही विजय हजारे ट्रॉफी में अरुणाचल प्रदेश के खिलाफ 41 गेंदों पर शतक लगाया था। यह लिस्ट-ए क्रिकेट में दूसरा सबसे तेज शतक था। उनसे आगे इस लिस्ट में यूसुफ पठान हैं, जिन्होंने 2009-10 में 40 गेंदों पर सेंचुरी लगाई थी।

उर्विल ने टी-20 के 44 मैचों में 23.52 की औसत से 988 रन बनाए हैं। इसमें 1 शतक और 4 अर्धशतक भी शामिल हैं। ओवरऑल टी-20 में उनका स्ट्राइक रेट 164.11 है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button