उर्विल पटेल कौन हैं जिन्होंने तोड़ा ऋषभ पंत का फास्टेस्ट T20 सेंचुरी का रिकॉर्ड, कर चुके हैं कई बड़े कारनामे
इंदौर: सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2024 में 27 नवंबर यानी बुधवार को गुजरात और त्रिपुरा के बीच मुकाबला खेला गया। यह मैच गुजरात बड़ी आसानी के साथ 8 विकेट से जीत गई है। हालांकि गुजरात की इस जीत में 26 साल के विध्वंसक बैटर उर्विल पटेल ने इतिहास रच दिया है। उन्होंने महज 28 गेंद में टी20 फॉर्मेट का दूसरा सबसे तेज शतक ठोक डाला है। इस फॉर्मेट में सबसे तेज सेंचुरी का रिकॉर्ड एस्टोनिया के साहिल चौहान के नाम है। उन्होंने 28 बॉल में यह कारनामा किया था। ओपनिंग करने उतरे उर्विल पटेल ने इस मैच में 35 गेंद का सामना कर 322 के तूफानी स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए नाबाद 113 रन ठोके। इस दौरान उन्होंने 7 चौके और 12 छक्के उड़ाए। आखिर कौन है यह सूरमा, आइये जानते हैं।