एक्ट्रेस प्रियंका मोहन बचीं बाल-बाल, भारी भीड़ के कारण धड़धड़ाकर गिरा स्टेज तो लगी चोट, सामने आया वीडियो
एक्ट्रेस प्रियंका मोहन हाल ही तेलंगाना में हुए एक हादसे में बाल-बाल बच गईं। उन्हें मामूली चोटें आई हैं। प्रियंका मोहन, गुरुवार, 3 अक्टूबर को तेलंगाना के तिरुर में एक शॉपिंग मॉल की ओपनिंग के लिए गई थीं। इस इवेंट में कांग्रेस नेता झांसी रेड्डी भी मौजूद थीं। बताया जा रहा है कि अचानक ही वहां स्टेज गिर पड़ा, जिसमें झांसी रेड्डी समेत तीन लोग घायल हो गए। प्रियंका मोहन को भी हल्की-फुल्की चोटें आईं।