एक डिसीजन से फर्राटे भरने लगे Ola के शेयर, लग गया अपर सर्किट, जानें कितनी हो गई कीमत
नई दिल्ली: ओला के फाउंडर भाविश अग्रवाल आज बहुत खुश होंगे। कारण है एक डिसीजन से उनकी कंपनी के शेयर में आई बंपर तेजी। आज बुधवार को ओला इलेक्ट्रिक के शेयर खूब तेजी से दौड़ रहे हैं। इनके फर्राटे का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि दोपहर दो बजकर 5 मिनट पर इनमें 20 फीसदी का अपर सर्किट लग गया।
दोपहर 2:05 बजे ओला इलेक्ट्रिक के शेयर 20 फीसदी की तेजी के साथ 88.16 रुपये पर आ गए। इस तेजी के साथ इसकी कीमत फिर से इश्यू प्राइस से ज्यादा हो गई है। इसका इश्यू प्राइस 76 रुपये था। पिछले दो दिन में ओला के शेयर में 26% से ज्यादा का उछाल आ चुका है।
क्या लिया है कंपनी ने डिसीजन?
कंपनी ने कल यानी मंगलवार को इलेक्ट्रिक स्कूटर की दो नई रेंज लॉन्च करने की घोषणा की थी। इनके ओला गिग (Ola gig) और ओला एस1 जेड (Ola S1 Z) शामिल हैं। इनकी शुरुआती कीमत 39,999 रुपये है। ये ओला के अब तक के सबसे सस्ते स्कूटर हैं। इन स्कूटर की डिलीवरी अप्रैल 2025 से शुरू होगी। इनमें गिग रेंज ऑनलाइन सामान डिलीवरी करने वाले वर्कर्स के लिए है।