एक लाख बन गए 33 लाख रुपये, इस शेयर ने दिया छप्परफाड़ रिटर्न, जानें ऐसा क्या करती है कंपनी

नई दिल्ली: सोलर पैनल से जुड़ी एक कंपनी के शेयर स्टॉक मार्केट में रॉकेट बने हुए हैं। इस कंपनी का नाम Insolation Energy Ltd है। इसके शेयरों ने निवेशकों को छप्परफाड़ रिटर्न दिया है। करीब 3 महीने में इस शेयर ने निवेशकों की रकम दोगुनी कर दी है। अभी भी इस कंपनी के शेयर लगातार ऊपर चढ़ रहे हैं। इस समय इस कंपनी के एक शेयर की कीमत 3329 रुपये है। आज इसमें 5 फीसदी की बढ़ोतरी हुई। इस कंपनी के शेयरों की कीमत आने वाले समय में और बढ़ सकती है। ऐसा इसलिए क्योंकि वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने मंगलवार को पेश किए बजट में सोलर ऊर्जा पर ज्यादा जोर दिया है।

इंसोलेशन एनर्जी लिमिटेड कंपनी के शेयर ने करीब 3 महीने में ही निवेश को दोगुना और 6 महीने में तीन गुना कर दिया है। 12 अप्रैल को एक शेयर की कीमत करीब 1676 रुपये थी। अब इसकी कीमत 3329 रुपये हो गई है। ऐसे में करीब तीन महीने में ही निवेश की रकम दोगुनी कर दी है। वहीं 6 महीने के रिटर्न की बात करें तो कंपनी ने इतने समय में बंपर रिटर्न दिया है। 6 महीने में रिटर्न 50, 100 या 200 नहीं बल्कि 208 फीसदी रहा है। यानी कंपनी ने मात्र 6 महीने में ही निवेश की रकम को तीन गुना कर दिया है। अगर आपने 6 महीने पहले कंपनी में एक लाख रुपये निवेश किए होते तो आपको 2 लाख 8 हजार रुपये का फायदा हो चुका होता।

एक साल में कर दिया मालामाल
इस कंपनी ने एक साल में निवेशकों को मालामाल कर दिया है। इस एक साल में कंपनी के शेयरों ने 1760 फीसदी से ज्यादा रिटर्न दिया है। अगर आपने एक साल पहले इस कंपनी के एक लाख रुपये के शेयर खरीदे होते तो आपको 17.60 लाख रुपये का फायदा हो चुका होता। ऐसे में आपका कुल निवेश 18.60 लाख रुपये होता।

21 महीने में एक लाख के बना दिए 33 लाख
इस कंपनी का यह शेयर अक्टूबर 2022 को शेयर मार्केट में लिस्ट हुआ था। उस समय इसकी कीमत 97 रुपये थी। ऐसे में इस शेयर ने अब तक 21 महीनों में जबरदस्त रिटर्न दिया है। इन 21 महीने में में कंपनी ने निवेशकों की रकम 33 गुना से ज्यादा कर दी है। अगर आपने अक्टूबर 2022 को इस कंपनी के एक लाख रुपये के शेयर खरीदे होते तो आज उनकी वैल्यू 34.33 लाख रुपये होती यानी आपको 33.33 लाख रुपये का फायदा हो चुका होता।

क्या करती है कंपनी?
Insolation Energy Ltd कंपनी सोलर पैनल और इसके मॉड्यूल बनाती है। साल 2016 में स्थापित हुई इस कंपनी की 200 मेगावाट SPV मॉड्यूल मैन्युफैक्चरिंग यूनिट जयपुर में लगी है। इसके अलावा कंपनी लेड एसिड वाली बैटरी भी बनाती है। कंपनी का मार्केट कैप करीब 7 हजार करोड़ रुपये है। वित्त वर्ष 2023-24 में कंपनी का रेवेन्यू 741.32 करोड़ रुपये था। यह पिछले वित्त वर्ष के मुकाबले 165 फीसदी ज्यादा रहा। वहीं कंपनी का प्रॉफिट करीब 55 करोड़ रुपये था। यह भी पिछले वित्त वर्ष के मुकाबले 400 फीसदी से ज्यादा रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button