एक ही दिन में पैसा डबल, इस शेयरों ने कर दिया कमाल, निवेशकों की आ गई मौज

नई दिल्ली: सोमवार का दिन SME (Small and Medium Enterprises) कंपनियों के IPO के लिए काफी खास रहा। इस दिन जहां 4 कंपनियों के आईपीओ लिस्ट हुए तो वहीं एक कंपनी का आईपीओ निवेश के लिए खुल गया। एक कंपनी FPO (Follow-on Public Offer) लेकर आई है। जिन 4 कंपनियों के आईपीओ लिस्ट हुए हैं, उनमें दो 90 फीसदी के प्रीमियम पर लिस्ट हुए। यानी इन्होंने लिस्टिंग पर ही निवेशकों को 90 फीसदी मुनाफ दे दिया। लिस्टिंग के कुछ देर बाद इनमें बढ़ोतरी हुई और यह करीब 100 फीसदी पर पहुंच गया। यानी निवेशकों की रकम एक ही दिन में दोगुनी हो गई। इनके अलावा दो और कंपनियों के आईपीओ सोमवार को शेयर मार्केट में लिस्ट हुए। इनमें एक आईपीओ करीब 73 फीसदी और दूसरी आईपीओ करीब 10 फीसदी प्रीमियम पर लिस्ट हुआ। लिस्ट होने के कुछ समय बाद इनकी कीमत भी बढ़ गई।

Prizor Viztech Limited
इस कंपनी का आईपीओ NSE पर 90 फीसदी प्रीमियम पर लिस्ट हुआ। आईपीओ के समय इसकी वैल्यू 87 रुपये थी। सोमवार को यह 165.30 रुपये पर लिस्ट हुआ। कुछ समय बाद इसकी कीमत करीब 174 रुपये पहुंच गई। इस तरह से इसने निवेशकों को एक ही दिन में दोगुना रिटर्न दे दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button