एटीएम जैसी मशीन लगेगी, मिलेगा लंबी लाइन से छुटकारा… भोपाल के टीटी नगर पोस्ट ऑफिस में खुलेगा मप्र का पहला सेल्फ-बुकिंग कियोस्क

 भोपाल। मध्य प्रदेश का पहला सेल्फ-बुकिंग कियोस्क जल्द ही भोपाल के टीटी नगर पोस्ट ऑफिस में लगाया जा रहा है। ग्राहक अब कियोस्क की मदद से अपने स्पीड-पोस्ट, पार्सल और पंजीकृत पोस्ट को सेल्फ-बुक कर सकेंगे। यह डाकघर भवन के मुख्य द्वार पर लगाया जाएगा। आगामी रक्षाबंधन के मद्देनजर सेल्फ-बुकिंग कियोस्क से राखी भेजने में भी लोगों को आसानी होगी।जानकारी के अनुसार भारतीय डाक विभाग के पायलेट प्रोजेक्ट के तहत सभी प्रदेश के एक-एक पोस्ट ऑफिस में सेल्फ-बुकिंग कियोस्क लगाया जा रहा है। अध‍िकारियों के अनुसार यह प्रयोग सफल होने पर अन्य पोस्ट ऑफिसों में भी इसे लगाया जाएगा।

मिलेगा लंबी कतार से छुटकारा

टीटी नगर पोस्ट ऑफिस के पोस्ट मास्टर एसके श्रीवास्तव ने बताया कि यह पहली बार है कि राज्य में इस तरह का कियोस्क स्थापित किया जाएगा। इससे लंबी कतार से छुटकारा मिलेगा। इससे समय के साथ-साथ ऊर्जा की भी बचत होगी। उन्होंने कहा कि यह एक एटीएम मशीन की तरह है, जिससे बिना किसी मानवीय हस्तक्षेप के अपना सामान बुक किया जा सकता है। भविष्य में यह कियोस्क 24 घंटे सातों दिन चालू रहेगा।

ऐसे काम करेगी मशीन
  • कियोस्क में एक टच स्क्रीन मशीन लगाई गई है, जहां ग्राहक स्वयं गंतव्य और बुकिंग की विधि चुनेंगे।
  • ग्राहक को सबसे पहले स्पीड पोस्ट, रजिस्टर्ड पोस्ट, पार्सल आदि विकल्पों में से चयन करना होगा और डिलीवरी की जगह का उल्लेख करना होगा।
  • इसके बाद उस विशेष वस्तु का वजन किया जाएगा और वजन अनुसार मशीन डाक शुल्क दिखाएगी।
  • शुल्क का भुगतान करने पर मशीन एक बार-कोडेड रसीद तैयार करेगी, जिसे लिफाफे पर चिपकाना होगा।
  • सभी चरणों का पालन करने पर मशीन आइटम बुक कर देगी और एक रसीद तैयार करेगी।
  • इसमें सभी बुकिंग विवरण और आइटम की डिलीवरी का अपेक्षित समय दिखाया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button