एयर इंडिया एक्सप्रेस की 120 उड़ानें फिर हुई कैंसिल, जान लीजिए वजह

नई दिल्ली: एयर इंडिया एक्सप्रेस ने शुक्रवार को लगभग 120 उड़ानें रद्द कर दी गई। ऐसा क्रू मेंबर्स की कमी की वजह से किया गया। एक अधिकारी का कहना है कि एयलाइन की शनिवार को भी 45 से 50 फ्लाइट्स कैंसिल होने की आशंका है। हालांकि कंपनी को उम्मीद है कि रविवार तक स्थिति सामान्य हो जाएगी।

 

ड्यूटी पर लौट आए हैं केबिन क्रू

एयरलाइन के अचानक सिक लीव पर गए 327 सीनियर केबिन क्रू ने गुरुवार को चीफ लेबर कमिश्नर की मध्यस्थता के बाद ड्यूटी जॉइन कर ली थी। हालांकि, एयरलाइन पर मंडराता संकट अभी पूरी तरह से खत्म नहीं हुआ है। अब एक नई समस्या पायलटों में बढ़ते असंतोष को लेकर आती दिखाई दे रही है। बताया जा रहा है कि पायलटों को उनकी 40 घंटे फ्लाई करने की सैलरी देने में कटौती हो रही है। सूत्रों का कहना है कि फिलहाल पायलटों ने सिक लीव पर जाने या हड़ताल करने की कोई घोषणा नहीं की है। लेकिन अगर इस समस्या को समय रहते समाधान नहीं हुआ तो फिर से एयर इंडिया एक्सप्रेस के प्लेन ग्राउंड होना शुरू हो जाएंगे।

आशंका किस बात की?

आशंका इस बात की भी है कि आने वाले समय में कुछ केबिन क्रू मेंबर और पायलट एयरलाइन से इस्तीफा देना न करना शुरू कर दें। इस बारे में एयर इंडिया एक्सप्रेस का पक्ष भी लेने की कोशिश की गई। लेकिन खबर लिखे जाने तक एयरलाइन की तरफ से इस बारे कोई जवाब नहीं दिया गया।

पायलटों की सैलरी हो गई है कम

सूत्रों ने बताया कि हाल ही में पायलटों ने एयरलाइन के CEO आलोक सिंह को मेल किया है। इसमें लिखा है कि पायलटों को कम से कम 40 घंटे फ्लाई करने के आधार पर सैलरी तय की गई है। लेकिन एयरलाइन की अंदरूनी लापरवाहियों की वजह से वे 40 घंटे फ्लाई नहीं कर पा रहे हैं। इसका सीधा असर उनकी सैलरी कम मिलने के रूप में सामने आ रहा है। 40 घंटे के आधार पर सैलरी देना पहले ही कम था। अब इसमें भी कटौती हो रही है। उधर, सीनियर केबिन क्रू का कहना है कि अगर 28 मई तक उनकी मांगों पर मैनेजमेंट की तरफ से कोई सकारात्मक कदम नहीं उठाया गया तो फिर फ्लाइट ग्राउंड होना शुरू हो सकती है।

हज़ारों यात्रियों पर पड़ रहा असर

विस्तारा के बाद एयर इंडिया एक्सप्रेस में जो हंगामे चल रहे हैं उसका सीधा असर हजारों यात्रियों पर पड़ रहा है। एक्सपर्ट्स का कहना है कि किसी भी कंपनी में अगर दो-चार कर्मी सैलरी या अन्य बातों को लेकर विरोध करते हैं तो संभव है कि कर्मचारियों की मांग पूरी तरह से जायज ना हो। लेकिन अगर बड़ी संख्या में कर्मी सिक लीव पर जाने के रूप में अघोषित हड़ताल कर रहे हैं तो कंपनी को समझना चाहिए कि कहीं ना कहीं तो उनके हैंड पर भी दिक्कत हो रही है। एयर इंडिया एक्सप्रेस के सीनियर केबिन क्रू की मांग है कि एयर एशिया इंडिया के साथ उनकी एयर इंडिया एक्सप्रेस के विलय होने से उन्हें कोई समस्या नहीं है। लेकिन इसमें उनकी वरिष्ठता को नजरअंदाज किया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button