एलन मस्क की लगी लॉटरी, अमेरिका के सबसे बड़े पे पैकेज के साथ मिली नंबर वन रईस की कुर्सी

नई दिल्ली: दुनिया की सबसे वैल्यूएबल कंपनी टेस्ला (Tesla) के सीईओ एलन मस्क (Elon Musk) के लिए गुरुवार का दिन दोहरी खुशियां लेकर आया। टेस्ला के निवेशकों ने मस्क के लिए 56 अरब डॉलर के पे पैकेज को मंजूरी दे दी है। यह अमेरिका के कॉरपोरेट इतिहास का सबसे बड़ा पे पैकेज है। इसके साथ ही मस्क दुनिया के अमीरों की लिस्ट में फिर से नंबर वन हो गए हैं। Bloomberg Billionaires Index के मुताबिक गुरुवार को उनकी नेटवर्थ में 3.70 अरब डॉलर की तेजी आई और वह दो स्थान की छलांग लगाते हुए दुनिया के सबसे बड़े रईस बन गए हैं। उनकी नेटवर्थ अब 207 अरब डॉलर पहुंच गई है। हालांकि इस साल उनकी नेटवर्थ में 22.5 अरब डॉलर की गिरावट आई है। दक्षिण अफ्रीका में जन्मे और पेशे से इंजीनियर मस्क कई कंपनियां चलाते हैं। इनमें टेस्ला के अलावा माइक्रोब्लॉगिंग साइट एक्स और स्पेसएक्स भी शामिल हैं।