एसडीएम डौण्डीलोहारा ने ली शासकीय उचित मूल्य की दुकान संचालकों की बैठक
बालोद । जिले के अनुविभागीय अधिकारी राजस्व डौडीलोहारा शिवनाथ बघेल ने सार्वजनिक वितरण प्रणाली के अंतर्गत राशन दुकानदारों की विस्तृत समीक्षा बैठक ली। बैठक में एसडीएम शिवनाथ बघेल ने दुकान संचालकों से माह सितंबर की खाद्यान्न डीडी की जानकारी ली। इस दौरान सहायक खाद्य धिकारी धरमू किरंगे ने बताया कि पंचायत क्षेत्र मंे 502 राशनकार्ड और नगर पंचायत में 152 राशन कार्ड का नवीनीकरण किया जाना शेष है।
एसडीएम बघेल ने नवीनीकरण हेतु शेष रह गए राशन कार्ड को शीघ्र पूरा कराने के निर्देश दिए। इसके साथ ही राशन कार्ड हितग्राहियों के ईकेवाईसी के कार्याें की समीक्षा लेकर ईकेवाईसी कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए। साथ ही मृत, पलायन व्यक्तियों के नाम अतिशीघ्र विलोपित करने को कहा।