एस्सार ग्रुप के को-फाउंडर शशि रुइया का निधन, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जताया शोक
नई दिल्ली: अरबपति कारोबारी और एस्सार ग्रुप के को-फाउंडर शशि रुइया का 81 वर्ष की आयु में निधन हो गया है। शशि रुइया ने अपने भाई रवि रुइया के साथ मिलकर 1969 में एस्सार ग्रुप की स्थापना की थी। शुरुआत में इस ग्रुप ने कंस्ट्रक्शन और इंजीनियरिंग क्षेत्र पर ध्यान केंद्रित किया। 1980 के दशक में ग्रुप ने कई तेल और गैस एसेट्स के अधिग्रहण के साथ ऊर्जा सेक्टर में डाइवर्सिफाई किया। 1990 के दशक में इस ग्रुप ने स्टील और टेलिकॉम में अपना विस्तार किया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी शशि रुइया के निधन पर शोक व्यक्त किया है।