ऐश्वर्या राय ने तमिल डायरेक्टर मणिरत्नम के छुए पैर तो वायरल हुआ वीडियो, एक्ट्रेस के संस्कारों की होने लगी तारीफ

एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय इन दिनों अबू धाबी में हैं। बेटी आराध्या के साथ वह एक अवॉर्ड फंक्शन में शामिल होने के लिए पहुंची हैं। वहां से उनके तमाम वीडियोज सामने आ रहे हैं। इसके पहले दोनों को पेरिस फैशन वीक में स्पॉट किया गया था। हालांकि अमिताभ बच्चन की नातिन को बार-बार यूं इवेंट्स में देख लोगों के मन में यही सवाल होता ह कि क्या वह स्कूल नहीं जाती। खैर। फिलहाल ऐश्वर्या का एक वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें उनके संस्कारों की तारीफ हो रही है।