ओमान को बर्बाद कर इंग्लैंड ने बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड, ऐसा करने वाली बन गई विश्व की पहली टीम

एंटिगुआ: आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 में जोस बटलर की कप्तानी वाली इंग्लैंड क्रिकेट टीम ने ओमान के खिलाफ इस टूर्नामेंट की पहली जीत दर्ज की और पहली जीत में ही रिकॉर्ड बना डाला। अब तक यह टूर्नामेंट इंग्लैंड के लिए इतना खास नहीं रहा था। पहला मैच उनका स्कॉटलैंड के खिलाफ धुल गया था जबकि दूसरे मैच में अपने चिर प्रतिद्वंदी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उन्हें शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा था। इंग्लैंड के सुपर 8 में क्वालीफाई करने पर भी सवाल उठने लगे थे। लेकिन उन्होंने इस कदर ओमान को हराया कि उनका अब अगले पड़ाव में क्वालीफाई करने की संभावना नजर आ रही है।