ओला ने अपने सर्विस सेंटर पर बाउंसर रखे हैं… कुणाल कामरा ने लगाया नया आरोप, जानें क्या है मामला
नई दिल्ली: स्टैंडअप कॉमेडियन कुणाल कामरा ने भाविश अग्रवाल की टू-व्हीलर कंपनी ओला पर फिर से हमला बोल दिया है। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक के बाद एक पोस्ट करके कई चीजों को सामने रखा है। कुछ दिन पहले उन्होंने आरजे कश्यप नाम के एक यूजर्स की पोस्ट को शेयर किया था। आरजे कश्यप ने अपनी पोस्ट में लिखा था कि ओला ने अपने सर्विस सेंटर पर बाउंसर रखने शुरू कर दिए हैं।
आरजे कश्यप ने अपनी पोस्ट में लिखा है, ‘ओला ने अपने प्रत्येक सर्विस सेंटर पर 5 से 6 बाउंटर रखने शुरू कर दिए हैं। मैं अपने नजदीकी ओला सर्विस सेंटर गया। वहां देखा कि वहां मौजूद बाउंसर ग्राहकों के साथ बहस करते नजर आए। इनमें महिला ग्राहक भी शामिल थीं।’ इस यूजर ने ओला की सर्विस पर भी सवाल उठाए।
क्या लिखा कुणाल कामरा ने?
कुणाल कामरा ने आरजे कश्यप की इस पोस्ट को शेयर किया है। उन्होंने इस पोस्ट को शेयर करते हुए लिखा है, ‘कृपया कोई पत्रकार इस फैक्ट की जांच कर सकता है। अगर यह सच है तो यह वाकई अनोखा है – बिक्री के लिए सेल्स टीम और बिक्री के बाद बाउंसर।’
एक के बाद एक कई पोस्ट
कुणाल यहीं नहीं रुके। उन्होंने अनमोल चौधरी नाम के एक और यूजर की पोस्ट को शेयर किया। अनोल चौधरी ने अपनी पोस्ट में कई फोटो और वीडियो में दिखाया है कि मुंबई के एक सर्विस सेंटर में ग्राहकों के सवाल का जवाब देने के लिए बाउंसर मौजूद हैं। पोस्ट में दावा किया गया है कि इन बाउंसर के पास हथियार भी हैं।
इस पोस्ट को शेयर करते हुए कुणाल ने भाविश अग्रवाल को टैग किया है। कुणाल ने इसमें लिखा है, ‘भाविश, आपने ऐसा इनोवेटिव इंडियन प्रोडक्ट बेचा है कि आपको कर्मचारियों की सुरक्षा के लिए बाउंसर रखने पड़े हैं…
नहीं आया भाविश का जवाब
कुणाल ने पिछले 24 घंटे में ओला की सर्विस को लेकर कई पोस्ट और रीपोस्ट की हैं। इसमें उन्होंने ओला की सर्विस पर सवाल भी खड़े किए हैं। कुणाल की किसी भी पोस्ट पर इस बार भाविश का कोई जवाब नहीं आया है।