ओलिंपिक में आज ब्रॉन्ज मेडल मैच खेलेंगे अमन सहरावत
पेरिस ओलिंपिक के एक ही दिन में 2 मेडल जीतने के बाद शुक्रवार यानी आज भारत की नजर ब्रॉन्ज मेडल पर होगी। अमन सहरावत 57kg कैटेगरी के ब्रॉन्ज मेडल मैच में प्यूरुटो रिको के डरलिन तुई क्रूज के खिलाफ उतरेंगे। आज भारतीय खिलाड़ी 3 इवेंट में हिस्सा लेंगे।
मेंस और विमेंस भारतीय टीम 4x400m रिले रेस में हिस्सा लेगी। जिसका फाइनल 11 अगस्त को खेला जाएगा। गोल्फ विमेंस इंडिविजुअल में अदिति अशोक और दीक्षा डागर एक्शन में होंगी।
आज भारत का मेडल इवेंट
रेसलिंग : अमन सहरावत मेंस 57kg का ब्रॉन्ज मेडल मैच खेलेंगे।
अमन का ब्रॉन्ज मेडल मैच क्रूज से
21 साल के अमन 9 अगस्त को रेसलिंग की 57 kg कैटेगरी के ब्रॉन्ज मेडल मैच में हिस्सा लेंगे। अमन प्यूरुटो रिको के रेसलर डरलिन तुई क्रूज के खिलाफ उतरेंगे। बाउट रात 9:45 पर खेला जाएगा। वे पेरिस ओलिंपिक के लिए क्वालिफाई करने वाले इकलौते पुरुष पहलवान हैं।
अमन ने प्री-क्वार्टर फाइनल और क्वार्टर फाइनल में शानदार प्रदर्शन किया। उन्होंने प्री-क्वार्टर फाइनल में मैसेडोनिया के व्लादिमीर इगोरोव को 10-0 से हराया। क्वार्टर फाइनल में अल्बेनिया के जेलिमखान अबाकारोव को 12-0 से हराकर से सेमीफाइनल में पहुंचे थे। हालांकि, सेमीफाइनल में जापान के हिगुची के खिलाफ 10-0 से हार गए।
13वें दिन की हाइलाइट्स-
एथलेटिक्स : नीरज चोपड़ा ने जेवलिन थ्रो में सिल्वर मेडल जीता।
हॉकी : स्पेन को 2-1 हराकर भारत ब्रॉन्ज मेडल जीता।
रेसलिंग : अमन सहरावत मेंस 57kg के सेमीफाइनल में हार गए, आज ब्रॉन्ज मेडल मैच खेलेंगे।