कपिल शर्मा ने एटली के रंग वाले बयान पर तोड़ी चुप्पी, पर फिर से मिलने लगे ताने! कहा- भेड़चाल का हिस्सा ना बनें
कपिल शर्मा का मजाकिया अंदाज उन पर भारी पड़ता हुआ दिख रहा है। कॉमेडियन पर आरोप लग रहे हैं कि उन्होंने अपने ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ के हालिया एपिसोड में फिल्ममेकर एटली के रंग और रूप का मजाक बनाया। इसको लेकर सोशल मीडिया पर खूब हाय-तौबा मची हुई है। जबकि एटली के साउथ सिनेमा के फैंस कपिल को जमकर कोस भी रहे हैं। अब तीन दिन बाद कॉमेडियन और एक्टर इस विवाद पर चुप्पी तोड़ी है। उन्होंने लोगों से अपील की है कि वो नफरत ना फैलाएं और भेड़चाल का हिस्सा ना बनें।