करेंसी नोट के लिए महात्मा गांधी नहीं थे पहली पसंद, फिर कब और कैसे छपी उनकी तस्वीर?
नई दिल्ली: हर देश की करेंसी में उसके इतिहास, संस्कृति और विरासत की झलक देखने को मिलती है। दुनिया के कई देशों पर उनके संस्थापकों की तस्वीर अंकित होती है। मसलन अमेरिकी डॉलर में जॉर्ज वाशिंगटन, पाकिस्तान के रुपये में मोहम्मद अली जिन्ना और चीन में माओत्से तुंग की तस्वीर लगी है। इसी तरह भारत में हमारे करेंसी नोटों पर महात्मा गांधी की तस्वीर है। लेकिन स्वतंत्र भारत में करेंसी नोटों के लिए गांधी की तस्वीर को शुरुआत में नकार दिया गया था। बहुत बाद में नोटों पर गांधी की तस्वीर आनी शुरू हुई थी।