कलियासोत डेम में मलबा डालने पहुंची ट्रैक्टर-ट्रॉली को पीछा कर पकड़ा, बड़े तालाब में खुद निगम डलवा रहा सीएंडडी वेस्ट

तालाबों की सेहत से किए जा रहे खिलवाड़ के मामले में शुक्रवार को नगर निगम के दो अलग-अलग चेहरे देखने को मिले। कलियासोत डेम के किनारे मलबा डालने पहुंची ट्रैक्टर- ट्रॉली को नगर निगम ने जब्त किया और उस पर जुर्माना लगाया। वहीं, बड़े तालाब में राजाभोज सेतु के पास निगम का डंपर तालाब में सीएंडडी वेस्ट डालता मिला। इस तरह बड़े तालाब की सेहत के साथ निगम के अमले की ओर से ​खिलवाड़ करना बेहद ही आपत्तिजनक है।

इधर, कलियासोत नदी के किनारे कचरा फेंकने वाले तीन लोगोें की पहचान कर उनके खिलाफ स्पॉट फाइन लगाने की कार्रवाई की गई। निगम का अमला शहर भर में सक्रिय है। शुक्रवार को दिनभर में 228 केस बनाकर 75 हजार 300 रुपए का जुर्माना वसूल किया गया।

बड़ा सवाल… ट्रैक्टर-ट्रॉली पर लगाया 9000 रुपए जुर्माना, लेकिन निगम के इस डंपर पर जुर्माना क्यों नहीं…

एएचओ जोन 8 रविंद्र यादव ने बताया कि सुबह करीब 10 बजे नेहरू नगर चौराहे पर अमले के साथ मौजूद थे। तभी वहां से ट्रैक्टर-ट्रॉली मलबा भरकर जाते दिखी। पीछा किया तो वह कलियासोत डेम किनारे ट्रॉली खाली करने पहुंचा था। उसे रोका तो बताया कि कमला नगर स्थित प्राइवेट स्कूल का मलबा उठाकर लाया है। ऐसे में एएचओ ट्रैक्टर लेकर कमला नगर थाने पहुंचे और इस संबंध में आला अधिकारियों को सूचना दी। इसके बाद 9000 रुपए का जुर्माना लगाया गया।

स्कूल का मलबा ट्रैक्टर-ट्रॉली में भरकर कलियासोत डेम के कि​नारे डाला जा रहा था। इस पर ट्रैक्टर-ट्रॉली जब्त की और थाने लेकर आया। 9000 रुपए का जुर्माना लगाने की कार्रवाई की गई।
रविंद्र यादव, एएचओ जोन-8

सुबह करीब साढ़े नौ बजे करीब नगर निगम का पीले रंग का डंपर राजाभोज सेतु के नीचे की और मौजूद धार्मिक स्थल के पास सीएंडडी वेस्ट खाली करने पहुंचा। डंपर चालक के अलावा एक अन्य कर्मचारी भी इस दौरान मौजूद था। इन लोगों ने धार्मिक स्थल के पास तालाब की ओर वाली ढलान पर यह मलबा खाली किया। ऐसे में जब भी पानी की लहरें आएंगी तो यह मलबा पानी में ही जाएगा। आशंका है कि यह तालाब में मलबा डालकर जगह का उपयोग करने की साजिश है।

तालाब में मलबा नहीं डाला जा रहा है, ब्रिज के नीचे का कोना है, वहां लोग गंदगी आदि डालते हैं, उस जगह पर कोपरा डलवाया है, ताकि वीआईपी मूवमेंट के दौरान वह हिस्सा गंदा नहीं दिखे।
आसिफ नजीर, एएचओ, जोन-5

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button