कलेक्ट्रेट में आवेदन देने के बाद भी काम जारी:मकान की छत पर मोबाइल का टॉवर लगाने का हो रहा विरोध
करोंद स्थित कोरल लाइफ कॉलोनी में पिछले तीन महीने से मोबाइल नेटवर्क टॉवर लगने का विरोध हो रहा है। इसके बावजूद टॉवर का काम लगातार जारी है। टॉवर कॉलोनी के मकान संख्या डी-170 की छत पर लगाया जा रहा है। इसको लेकर कॉलोनी के निवासियों ने कलेक्ट्रेट में आवेदन भी दिया था। उनका कहना था कि टावर का काम तुरंत रुकवाया जाए।
निवासियों का कहना है कि कलेक्ट्रेट से उन्हें आश्वासन भी मिला था कि टॉवर का काम रुकवा दिया जाएगा। लेकिन, काम लगातार जारी है। निवासियों का कहना है कि यदि काम नहीं रुका, तो कलेक्ट्रेट में दोबारा विरोध किया जाएगा। उनका कहना है कि प्राइवेट कंपनी द्वारा दिए गए टावर लगाने के प्रस्ताव के बाद मकान संख्या डी-170 के मालिक ने सहमति दे दी थी।
लेकिन, निवासियों के विरोध के बाद उन्होंने भी कदम पीछे खींच लिए हैं। इस संबंध में निवासियों ने बताया कि अब टॉवर कंपनी उन पर पुराने फैसले पर अटल रहने के लिए दबाव बना रही है। साथ ही कंपनी द्वारा कॉलोनी से टॉवर लगाने के लिए एनओसी भी नहीं ली गई है।
निवासियों का कहना है कि टॉवर लगने से लोगों, पर्यावरण और जीव-जंतु को काफी परेशानी होगी। साथ ही कैंसर और टीबी जैसी गंभीर बीमारियां लोगों को घेर सकती हैं। इसके अलावा कॉलोनी के पास में ही प्ले स्कूल है। टॉवर लगने से यहां आने वाले छात्र-छात्राओं को भी काफी परेशानी उठानी पड़ सकती है।