कहानियों के गुलाम हैं फिल्ममेकर! प्रभास-जूनियर NTR बोले- वो पागल हैं

एसएस राजामौली कैसे सोचते हैं, कैसे काम करते हैं, उनके साथ काम करने वालों का क्या हाल होता है… अगर आपको ये सब जानना है तो आपके लिए गुड न्यूज है। इंडिया के फेमस और दिग्गज फिल्ममेकर पर एक डॉक्यूमेंट्री बनी है, जिसका ट्रेलर 22 जुलाई को रिलीज कर दिया गया है। अगर आप राजामौली को करीब से जानना चाहते हैं तो इसे अगले महीने जरूर देखिएगा, कब और कहां, आइए आपको बताते हैं।