कानपुर में इंडिया की जीत, भारत माता के नारे लगे:टेस्ट मैच में वनडे जैसा रोमांच, पूरा स्टेडियम हाउसफुल

भारत ने कानपुर टेस्ट में बांग्लादेश को 7 विकेट से हरा दिया है। टेस्ट मैच में वनडे जैसा उत्साह दिखाई पड़ा। 26 हजार दर्शकों की क्षमता वाला स्टेडियम खचाखच भरा था। पैर रखने तक की जगह नहीं थी।

मैच के आखिरी क्षणों में हर बॉल पर दर्शक हूटिंग करते नजर आए। बाउंड्री लगने पर डांस और जमकर नारेबाजी की। कोई गालों पर तिरंगा तो कोई सीने पर खिलाड़ियों का टैटू बनवाकर पहुंचा था।

भारत के मैच जीतने पर दर्शक खड़े हो गए। भारत माता की जय के नारे लगाए। आखिरी दिन स्टेडियम के बाहर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था थी। जगह-जगह ATS के कमांडो तैनात रहे।

चौथे दिन के खेल में 18 विकेट गिरे

मैच चौथे दिन ग्रीनपार्क स्टेडियम में विकेट की भी झड़ी लग गई।

सोमवार को दोनों टीमों के बीच कुल 18 विकेट गिरे।

पहली पारी के चौथे दिन बांग्लादेश टीम के 7, वहीं, इंडिया के 9 विकेट गिरे थे।

इसके बाद दूसरी पारी में बांग्लादेश के दो विकेट मैच खत्म होने तक गिर चुके थे।

यशस्वी और राहुल ने मारा अर्धशतक

भारतीय टीम के ओपनर बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने टेस्ट मैच में टी-20 की तरह खेलते हुए 51 गेंदों पर 72 रन बनाए। वहीं, केएल राहुल ने 43 गेंदों 68 रन बनाकर अच्छी पारी खेली।

दूसरी पारी में बांग्लादेश के 2 विकेट गिरे

दूसरी पानी में खेलने उतरी बांग्लादेश की टीम चौथे दिन का खेल खत्म होने तक 2 विकेट खोकर 26 रन बना चुकी थी। ये दोनों विकेट रविचंद्रन अश्विन के खाते में गए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button