कृषि महाविद्यालय में किया गया अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस का आयोजन

बेमेतरा। रेवेन्द्र सिंह वर्मा कृषि महाविद्यालय व अनुसंधान केन्द्र, ढोलिया बेमेतरा में आज 21 जून को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस का आयोजन सफलता पूर्वक किया गया। अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस प्रतिवर्ष 21 जून को मनाया जाता है। यह दिन वर्ष का सबसे लंबा दिन होता है। योग से स्वास्थ्य सुधार एवं शरीर के प्रतिरोधक क्षमता में वृद्धि होती है। 11 दिसंबर 2014 को संयुक्त राष्ट्र के 177 सदस्यों द्वारा 21 जून को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस को मनाने के प्रस्ताव को मंजूरी मिली। इसके बाद से प्रत्येक वर्ष प्रत्येक सरकारी संस्थाओं, विद्यालय एवं महाविद्यालयों में प्रत्येक वर्ष इसी दिन योग का आयोजन किया जाता है।
इसी कड़ी में आज सुबह कृषि महाविद्यालय के समस्त अधिकारी, कर्मचारी एवं छात्र-छात्राओं द्वारा योग मुद्राओं का अभ्यास किया गया। योगाभ्यास करने के लिए महाविद्यालय में मुस्कान बत्रा उपस्थित हुई थी। जिन्होंने अनुलोन विलोम, हलासन, पद्मासन, भद्रासन, शवासन इत्यादि का अभ्यास कराया। इस कार्यक्रम का आयोजन राष्ट्रीय सेवा योजना के नोडल अधिकारी डॉ. साक्षी बजाज द्वारा किया गया। कार्यक्रम की शुरूवात में महाविद्यालय के अधिष्ठाता, डॉ. संदीप भंडारकर ने छात्र-छात्राओं को योग की महत्ता से अवगत कराया। इसके अलावा कार्यक्रम में डॉ. टी. डी. साहू, कुंती बंजारे, डॉ. भारती बघेल, प्रतिभा सिंह, डॉ. सरिता शर्मा, डॉ. नूतन सिंह, सुनिता सिंह, डॉ. हरेन्द्र कुमार, राजेश कुमार बर्मन, रीना कुर्रे एवं छात्र-छात्राएँ उपस्थित थे।