केंद्र सरकार ने जंगल की आग को माना आपदा तो घटनाओं में आई कमी

भोपाल। भारत सरकार ने जंगल की आग को आपदा माना और इन घटनाओं को रोकने के लिए बेहतर प्रबंधन किए गए। इसका मध्य प्रदेश में परिणाम यह रहा कि वर्ष 2021 में जहां 19,660 हेक्टेयर जंगल आग से प्रभावित हुआ था तो वहीं वर्ष 2023 में इसमें कमी आई। बीते साल 4496.11 हेक्टेयर वन क्षेत्र में ही आग लगी। इस वर्ष में अब तक केवल 1190 हेक्टेयर वन क्षेत्र में आग लगी।

केंद्र ने की सराहना

जंगल की आग की घटनाओं में कमी आने पर केंद्र ने मप्र सरकार की प्रशंसा भी की है। इनमें बैतूल जिला और बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व इस प्रयोग में माडल के रूप में उभरा है। पहले यहां आग लगने की सर्वाधिक घटनाएं दर्ज की जाती थीं। वर्ष 2023 और 2024 में यहां आग की घटनाओं में कमी आई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button