केकेआर चैंपियन नहीं होती तो भी गौतम गंभीर बनते हेड कोच, इंटरव्यू तो सिर्फ फॉर्मेलिटी था? इनसाइड स्टोरी

नई दिल्ली: पूर्व क्रिकेटर गौतम गंभीर के टीम इंडिया के हेड कोच बनने को लेकर कोलकाता नाइटराइडर्स का 2024 में खिताब जीतना एक्स फैक्टर माना गया। जिस अंदाज में गौति ने टीम को मोटिवेट किया और चैंपियन बनाने में अहम भूमिका निभाई उससे हर कोई आकर्षित था। खिताबी मुकाबले में जीत के बाद के बाद भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के सचिव जय शाह और तत्कालीन केकेआर के मेंटॉर गौतम गंभीर जब जश्न के दौरान लंबी बातचीत करते दिखे तो खबर पर लगभग मुहर लग गई। हालांकि, अंदर की कहानी यही नहीं है।