कौन हैं हितल मेसवानी जिन्हें मुकेश अंबानी की रिलायंस इंडस्ट्रीज ने दी है सबसे ज्यादा सैलरी
नई दिल्ली: देश की सबसे वैल्यूएबल कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज ने अपनी सालाना रिपोर्ट जारी की है। इसके मुताबिक कंपनी के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने लगातार चौथे साल कोई वेतन नहीं लिया है। 67 साल के अंबानी वित्त वर्ष 2020-21 में कोरोना महामारी के कारण वेतन छोड़ने का विकल्प चुना था और उसके बाद से अब तक उन्होंने कोई सैलरी नहीं ली है। लेकिन उनके करीबी रिश्तेदारों निखिल और हितल मेसवानी को फाइनेंशियल ईयर 2023-24 में क्रमशः 25.31 करोड़ रुपये और 25.42 करोड़ रुपये की सैलरी मिली। इससे पहले वित्त वर्ष 2022-23 में उन्हें 25-25 करोड़ रुपये मिले थे। इसमें 17.28 करोड़ रुपये का कमीशन भी शामिल है। इस तरह हितल मेसवानी रिलायंस में सबसे ज्यादा सैलरी पाने वाले शख्स हैं।