गाजा और यूक्रेन में फंसी दुनिया के सामने नई टेंशन, उत्तर कोरिया के तानाशाह किम जोंग ने तैनात कर दी 250 परमाणु मिसाइलें
प्योंगयांग: हमास-इजरायल और रूस-यूक्रेन के बीच जारी लड़ाई के बीच दुनिया के एक और हिस्से में संघर्ष का अंदेशा खड़ा हो गया है। उत्तर कोरिया ने अपनी फ्रंट लाइन आर्मी यूनिट को 250 परमाणु सक्षम मिसाइल लॉन्चर तैनाती के लिए सौंपे हैं। इस दौरान देश के सुप्रीम नेता किम जोंग उन ने अमेरिकी खतरे का मुकाबला करने के लिए सेना की परमाणु क्षमताओं को बढ़ाने का आह्वान किया। किम का परमाणु हथियारों पर जोर का मकसद दक्षिण कोरियाई सीमा पर सेना को मजबूत करना है। हाल में तैनाती के लिए सेना को दिए गए लॉन्चर उत्तर कोरिया की युद्ध सामग्री फैक्ट्रियों में बैलिस्टिक मिसाइलों के लिए डिजाइन किए गए हैं, जो कम क्षमता वाले परमाणु हथियारों के लिए उपयुक्त हैं।