गौतम अडानी का नाम जुड़ते ही रॉकेट बना यह शेयर, एक सिगरेट से भी कम है कीमत

नई दिल्ली: भारत और एशिया के दूसरे बड़े रईस गौतम अडानी (Gautam Adani) अब स्पेशिएलिटी केमिकल इंडस्ट्री में धूम मचाने की तैयारी में हैं। अडानी ग्रुप (Adani Group) की कंपनी अडानी विल्मर (Adani Wilmar) ने गुजरात की स्पेशिएलिटी केमिकल कंपनी ओंकार केमिकल्स इंडस्ट्रीज प्राइवेट लिमिटेड (OCIPL) में 67% हिस्सेदारी खरीदने की घोषणा की है। अडानी विल्मर ने इसके लिए एक शेयर परचेज एग्रीमेंट किया है जिसकी एंटरप्राइज वैल्यू 56.25 करोड़ रुपये है। इसका भुगतान कैश में किया जाएगा। अडानी का नाम जुड़ते ही ओंकार स्पेशिएलिटी केमिकल लिमिटेड का शेयर आज बाजार खुलते ही अपर सर्किट में चला गया।