गौतम गंभीर ऑस्ट्रेलिया से डे-नाइट टेस्ट से पहले अचानक लौट रहे घर, आखिर क्या है वजह
पर्थ: ऑस्ट्रेलिया को पर्थ टेस्ट में हराने के बाद भारतीय टीम को एक झटका लगता दिख रहा है। टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर व्यक्तिगत कारण से अपने परिवार के साथ भारत वापस लौट रहे हैं। उनके 30 नवंबर से कैनबरा में शुरू होने वाले दो दिवसीय गुलाबी गेंद के अभ्यास मैच के दौरान उनके मौजूद रहने की संभावना नहीं है। हालांकि, गंभीर को 6 दिसंबर से शुरू होने वाले पिंक बॉल टेस्ट से पहले एडिलेड में टीम के साथ सीधे जुड़ने की उम्मीद है।