चीन के लिए खोदे गए गड्ढे में खुद गिर गया अमेरिका! क्या DeepSeek के झटके से उबर पाएगा सुपरपावर
नई दिल्ली: चीन के AI मॉडल DeepSeek (डीपसीक) से अमेरिका बुरी तरह लड़खड़ा गया है। अमेरिका शेयर मार्केट धड़ाम हो गया है। एनवीडिया समेत कई दिग्गज कंपनियों के शेयरों में बड़ी गिरावट आई है। अकेले एनवीडिया को करीब 600 अरब डॉलर का नुकसान हुआ है। डीपसीक के बढ़ने से चीन को फायदा तो होगा ही, लेकिन इससे अमेरिका को बड़ा नुकसान होगा। स्थिति यह आ गई कि सोमवार को अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को चेतावनी जारी करनी पड़ गई।