चीन होगा चारों खाने चित! भारत में लग सकता है चीनी सीसीटीवी कैमरों पर बैन, जानें क्यों लिया यह फैसला
नई दिल्ली: लेबनान में हाल ही में हुए पेजर और वॉकी-टॉकी में विस्फोट के बाद भारत सरकार भी अलर्ट हो गई है। देश में काफी संख्या में चीनी सीसीटीवी लगे हैं। इन सीसीटीवी कैमरों को लेकर सरकार ने एक आदेश जारी किया है। सरकार ने सीसीटीवी बेचने वाले चाइनीज विक्रेताओं को देश से बाहर करने की बात कही थी। हमारे सहयोगी इकनॉमिक टाइम्स के अनुसार केंद्र सरकार अपने आदेश को तुरंत लागू करने पर विचार कर रही है। ऐसा होने पर यह चीन के लिए बड़ा झटका होगा।
सरकार के इस कदम से स्थानीय कंपनियों को फायदा मिलने की संभावना है। सीसीटीवी कैमरों पर सरकार की नीति 8 अक्टूबर को लागू होने की संभावना है। इस नीति के लागू होने के बाद सभी चीनी कंपनियां और विक्रेता इस सेक्टर से बाहर हो जाएंगे। इसके बाद इस सेक्टर में भारतीय कंपनियों को मौका मिलने की संभावना है।
सरकार की नजर सुरक्षा पर
लेबनान में हुए विस्फोटों के बाद भारत ने भी सुरक्षा पर अपना ध्यान केंद्रित किया है। सीसीटीवी मामले में सरकार ने इस साल मार्च और अप्रैल में गैजेट नोटिफिकेशन जारी किया था। हालांकि लेबनान में विस्फोटों के बाद इसमें सरकार ने तेजी दिखाई है। सरकार सीसीटीवी कैमरों पर दिशानिर्देशों के कार्यान्वयन को तेज करने के लिए तैयार है। उन्हीं कंपनियों को भारत में इन्हें बेचने की इजाजत मिलेगी जिन पर भरोसा होगा।