चेन्नई रेप केस- पुलिस ने पीड़ित की पहचान उजागर की:कहा- तकनीकी गड़बड़ी से FIR लीक हुई

चेन्नई की अन्ना यूनिवर्सिटी में इंजीनियरिंग की सेकेंड ईयर स्टूडेंट के साथ 23 दिसंबर को रेप हुआ था। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है, लेकिन पीड़ित की पहचान सार्वजनिक कर दी है।

चेन्नई के पुलिस कमिश्नर ए अरुण ने गुरुवार को बताया कि FIR के IPC से BNS में बदलने के दौरान ऑटोमेटिक लॉकिंग प्रोसेस लेट हुई। FIR लॉक नहीं हो पाई तो तकनीकी गड़बड़ी के कारण लीक हो गई। इस चूक के लिए जिम्मेदार लोगों के खिलाफ जल्द ही केस दर्ज करेंगे।

उधर, तमिलनाडु भाजपा अध्यक्ष अन्नामलाई ने शुक्रवार सुबह राज्य सरकार के खिलाफ प्रोटेस्ट किया। प्रदर्शन के लिए उन्होंने खुद को कोड़े मारे। उन्होंने कहा कि आरोपी DMK का नेता है। उसे बचाया जा रहा है।

उन्होंने कोयंबटूर में कहा- जब तक DMK सत्ता से बाहर नहीं हो जाती, मैं कोई फुटवियर नहीं पहनूंगा। उन्होंने भगवान मुरुगन के सभी 6 धामों में जाने के लिए 48 दिनों के उपवास की भी घोषणा की।

रेप की घटना हाई सिक्योरिटी जोन में हुई

23 दिसंबर की रात 8 बजे अन्ना यूनिवर्सिटी में इंजीनियरिंग की सेकेंड ईयर स्टूडेंट के साथ रेप हुआ था। यूनिवर्सिटी कैंपस के पास ही राजभवन और IIT मद्रास है, जो हाई-सिक्योरिटी जोन में आता है। पुलिस ने कैंपस में लगे CCTV फुटेज की जांच की और आरोपी ज्ञानशेखरन को गिरफ्तार कर लिया। वह यूनिवर्सिटी के पास ही बिरयानी की दुकान लगाता है।

आरोपी पर रेप समेत 15 से ज्यादा केस पहले से दर्ज

पुलिस ने बताया कि आरोपी ज्ञानशेखरन यूनिवर्सिटी कैंपस के बाहर फुटपाथ पर बिरयानी बेचता है। उसके खिलाफ 2011 में भी एक लड़की के साथ रेप करने का मामला दर्ज है। इसके अलावा उसके खिलाफ लूटपाट समेत 15 आपराधिक मामले दर्ज हैं। पुलिस को शक है कि आरोपी के मोबाइल में कई और लोगों के भी आपत्तिजनक वीडियो हो सकते हैं, जिनकी जांच की जा रही है।

NCW ने मामले का संज्ञान लिया

नेशनल कमीशन फॉर वुमन (NCW) ने इस मामले पर संज्ञान लिया है। NCW बयान जारी कर कहा- आरोपी आदतन अपराधी है और पुलिस पिछले मामलों में उस पर एक्शन नहीं ले पाई है। इस लापरवाही के कारण उसे रेप की हिम्मत मिली। NCW की अध्यक्ष विजया राहतकर ने तमिलनाडु के DGP को पीड़िता के लिए फ्री इलाज और सुरक्षा देने को कहा है। उन्होंने पीड़िता की पहचान सार्वजनिक करने वाले अधिकारियों पर कार्रवाई करने का निर्देश दिया है।

यूनिवर्सिटी की कम्पलेंट कमेटी ने भी जांच शुरू की

घटना के बाद यूनिवर्सिटी मैनेजमेंट भी हरकत में आया। अफसरों ने बताया कि कैंपस में CCTV कैमरे लगाए गए हैं और सुरक्षा अधिकारी नियुक्त किए गए हैं। यूनिवर्सिटी की इंटरनल कम्पलेंट कमेटी (ICC) भी जांच कर रही है। स्टूडेंट्स फेडरेशन ऑफ इंडिया (SFI) और ऑल इंडिया डेमोक्रेटिक वुमन एसोसिएशन (AIDWA) ने कार्रवाई की मांग करते हुए यूनिवर्सिटी के सामने प्रदर्शन किया।

विपक्षी दलों ने स्टालिन के इस्तीफे की मांग की

आरोपी की तस्वीरें डिप्टी CM स्टालिन के साथ सामने आने के बाद सियासत शुरू हो गई है। भाजपा नेताओं और कार्यकर्ताओं ने CM एमके स्टालिन के इस्तीफे की मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन किया। राज्य की मुख्य विपक्षी पार्टी ऑल इंडिया अन्ना द्रविड़ मुनेत्र कषगम (AIADMK) महासचिव पलानीस्वामी ने कहा कि यह शर्मनाक है। यह घटना बताती है कि कानून-व्यवस्था की स्थिति कितनी खराब हो गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button