चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी पर नकवी ने कहा:निर्णय बराबरी के आधार पर होना चाहिए; पाकिस्तान में खेला जाना है टूर्नामेंट

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के अध्यक्ष मोहसिन नकवी ने कहा कि चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी पर कोई भी निर्णय बराबरी के आधार पर होना चाहिए। रिपोर्ट के मुताबिक, ICC इस संबंध में 29 नवंबर को एक वर्चुअल मीटिंग कर सकती है, जिसमें चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी पर वोटिंग भी हो सकती है।

नकवी कल रात गद्दाफी स्टेडियम में रेनोवेशन का काम को देखने पहुंचे थे। उस दौरान संवाददाताओं से कहा, हम लगातार ICC चेयरमैन ग्रेग बार्कली के संपर्क में हैं, जबकि उनकी PCB की टीम लगातार ICC के संपर्क में है।

जो भी हो, बराबरी के आधार पर हो उन्होंने आगे कहा, हमारा रूख बहुत स्पष्ट है। हम पाकिस्तान क्रिकेट के लिए जो भी सबसे अच्छा हो सकता है, वो करेंगे। यह पूरी तरह से अस्वीकार्य है कि हम भारत में खेलने जाए और वे यहां नहीं खेलें। जब तक भारत, पाकिस्तान में अपनी टीम भेजने से इनकार करता रहेगा, तब तक पाकिस्तान टीम भी भारत की यात्रा नहीं करेगी। हमने ICC से स्पष्ट कहा है कि जो भी हो, बराबरी के आधार पर हो।

हम अच्छी खबर और फैसले लेकर आएंगे नकवी ने चैंपियंस ट्रॉफी के लिए हाइब्रिड मॉडल पर कहा, मैं सिर्फ इतना आश्वासन दे सकता हूं कि बैठक में जो भी होगा, लेकिन हम अच्छी खबर और फैसले लेकर आएंगे, जिन्हें हमारे लोग स्वीकार करेंगे। इससे पहले, उन्होंने कहा था कि PCB हाइब्रिड मॉडल में टूर्नामेंट कराने को कभी स्वीकार नहीं करेगा।

मुझे उम्मीद जय शाह ICC का सोचेंगे उन्होंने कहा, जय शाह दिसंबर में पदभार संभालने जा रहे हैं और मुझे उम्मीद है कि ICC में पहुंचने के बाद वह ICC का सोचेंगे। जब कोई भी ऐसे पद पर पहुंचता है तो उन्हें सिर्फ कमेटी के भलाई के बारे में सोचना चाहिए।

पूरी मामला अगले साल खेले जाने वाले ICC चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी पाकिस्तान को मिली है। सुरक्षा करणों से BCCI ने भारतीय टीम पाकिस्तान भेजने से मना कर दिया है। BCCI भारत के मैच न्यूट्रल वेन्यू पर कराना चाहना है। लेकिन PCB ने हाइब्रिड मॉडल से मना कर दिया है। ऐसे में ICC ने 29 नवंबर को मीटिंग बुलाई है, जिसमें वेन्यू को लेकर फाइनल फैसला लिया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button