छात्राओं को मिला मेल- ‘पीएचडी के लिए वो सबकुछ करना होता है…’, कुछ और ही निकला मांजरा
भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल स्थित भारतीय विज्ञान शिक्षा एवं अनुसंधान संस्थान (आईसर) में पीएचडी में प्रवेश लेने आने वाली छात्राओं को संस्थान के प्रोफेसरों की फर्जी ई-मेल आईडी से आपत्तिजनक मेल भेजे जा रहे हैं।इनमें लिखा गया है कि यहां पीएचडी की डिग्री के लिए शारीरिक शोषण करवाना होता है। छात्राओं ने इस मामले में प्रोफेसरों से शिकायत की। प्रोफेसरों के शिकायती आवेदन के बाद खजूरी सड़क पुलिस ई-मेल भेजने वाले बदमाश की तलाश कर रही है।
पुलिस के अनुसार, आइसर के बायोलाजी विभाग में करीब एक महीने पहले पीएचडी के लिए प्रवेश प्रक्रिया शुरू हुई थी। इस दौरान कई स्थानों से छात्राएं पहुंची थीं। उन्होंने प्रवेश के लिए जमा किए अपने आवेदन में ई-मेल आईडी भी लिखी थी।
प्रोफसर के नाम से बनाई मेल आईडी
इसके बाद से बदमाशों ने आईसर के प्रोफेसर के नाम पर फर्जी ई-मेल आईडी बनाई और लगातार छात्राओं को ई-मेल करने लगे। लगातार एक महीने तक ई-मेल भेजने के बाद बुधवार को छात्राओं ने इसकी शिकायत प्रोफेसरों से की।
संस्थान के कर्मचारी पर है शक
आशंका है कि ई-मेल भेजने की यह हरकत संस्थान के ही किसी कर्मचारी की होगी। फिलहाल यह मामला साइबर क्राइम सेल में भेज दिया गया है, ताकि ई-मेल भेजने वाले की पहचान हो सके।