जसप्रीत बुमराह प्लेयर ऑफ द मंथ के लिए नॉमिनेट:हारिस रऊफ और मार्को यानसन भी रेस में

नवंबर के ICC प्लेयर ऑफ द मंथ अवॉर्ड की रेस में भारत के जसप्रीत बुमराह का नाम जोड़ा गया है। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पर्थ टेस्ट में 8 विकेट लिए थे। बुमराह के साथ पाकिस्तान के हारिस रऊफ और साउथ अफ्रीका के मार्को यानसन भी नॉमिनेट हुए हैं।

विमेंस में बांग्लादेश की शरमिन अख्तर, इंग्लैंड की डैनी व्याट-हॉज और साउथ अफ्रीका की नदिन डी क्लर्क को नॉमिनेट किया गया। विमेंस में तीनों नॉमिनेशन बैटर को हुए, वहीं मेंस में तीनों नॉमिनेशन बॉलर्स को हुए।

रऊफ ने ऑस्ट्रेलिया को बैकफुट पर धकेला था

नवंबर में पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच 3 वनडे और 3 टी-20 की सीरीज खेली गई। 3 वनडे में पाकिस्तान के तेज गेंदबाज ने 10 विकेट लिए थे, जिसकी मदद से टीम ने ऑस्ट्रेलिया में 22 साल बाद वनडे सीरीज जीती थी।

तीनों वनडे में रऊफ ने खतरनाक ग्लेन मैक्सवेल को पवेलियन भी लौटाया था। रऊफ वनडे में प्लेयर ऑफ द सीरीज चुने गए थे। जिसके बाद उन्होंने 3 टी-20 में भी 5 विकेट लिए थे। यानी नवंबर में उन्होंने 6 मैच में 15 विकेट अपने नाम किए।

यानसन ने श्रीलंका के खिलाफ 11 विकेट लिए

साउथ अफ्रीका के लेफ्ट आर्म पेसर मार्को यानसन अवॉर्ड जीतने की रेस में सबसे आगे हैं। उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ पहले टेस्ट की पहली पारी में महज 13 रन देकर 7 विकेट झटक लिए थे। जिसकी बदौलत श्रीलंका महज 42 रन पर सिमट गया था। उन्होंने दूसरी पारी में फिर 4 विकेट लिए थे। 11 विकेट लेने के लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड भी मिला था।

टेस्ट से पहले यानसन ने भारत के खिलाफ टी-20 सीरीज में बैट से कमाल का प्रदर्शन किया था। तीसरे टी-20 में उन्होंने महज 17 बॉल पर 54 रन बना दिए थे, वहीं चौथे टी-20 में उनके नाम 29 रन रहे। दोनों मैच साउथ अफ्रीका ने गंवा दिए थे, लेकिन यानसन का प्रदर्शन शानदार रहा।

बुमराह ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ की कप्तानी बॉलिंग

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के पहले टेस्ट में जसप्रीत बुमराह ने भारत की कप्तानी की। रोहित शर्मा पैटर्निटी लीव के कारण पर्थ में मुकाबला नहीं खेल सके। पहले खेलते हुए टीम इंडिया 150 रन ही बना सकी, यहां कप्तान बुमराह ने टीम का कमबैक कराया। उन्होंने महज 30 रन देकर 5 विकेट लिए और ऑस्ट्रेलिया को 104 रन पर रोक दिया।

बुमराह ने फिर दूसरी पारी में 42 रन देकर 3 विकेट लिए और भारत ने 295 रन के बड़े अंतर से मुकाबला जीत लिया। इस प्रदर्शन के लिए बुमराह प्लेयर ऑफ द मैच चुने गए और भारत ने सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली।

विमेंस में एक भी भारतीय शामिल नहीं

विमेंस प्लेयर ऑफ द मंथ अवॉर्ड के लिए इंग्लैंड, साउथ अफ्रीका और बांग्लादेश की प्लेयर नॉमिनेट हुई हैं। नदिन डी क्लर्क ने इंग्लैंड के खिलाफ टी-20 सीरीज में 80 रन बनाने के साथ 4 विकेट भी लिए थे। डानी व्याट ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ 163.21 के स्ट्राइक रेट से 142 रन बनाए और अपनी टीम को 3-0 से सीरीज जिताई।

वहीं शरमिन अख्तर ने आयरलैंड के खिलाफ 2 वनडे में करीब 70 की औसत से 139 रन बनाए थे। उन्होंने 96 और 43 रन की पारियां खेलीं, जिसकी मदद से बांग्लादेश ने सीरीज में 3-0 से सीरीज जीती। शरमीन ने फिर दिसंबर में खेले गए तीसरे वनडे में 72 रन बनाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button