जिम्बाब्वे 54 रन पर ऑलआउट:अफगानिस्तान ने 232 रन से जीता पहला वनडे, सेदिकुल्लाह अटल की सेंचुरी

अफगानिस्तान ने जिम्बाब्वे को दूसरे वनडे में 232 रन के बड़े अंतर से हरा दिया। हरारे में गुरुवार को जिम्बाब्वे ने टॉस जीतकर बॉलिंग चुनी। अफगानिस्तान ने सेदिकुल्लाह अटल के शतक की मदद से 6 विकेट खोकर 286 रन बनाए। जवाब में जिम्बाब्वे 54 रन ही बना सका।

अफगानिस्तान से अल्लाह गजनफर और नावीद जादरान ने 3-3 विकेट लिए। दूसरा वनडे जीतकर अफगानिस्तान ने सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली। पहला वनडे बेनतीजा रहा था। तीसरा वनडे 21 दिसंबर को हरारे में ही खेला जाएगा।

अफगानिस्तान की मजबूत शुरुआत

टॉस हारकर पहले बैटिंग करने उतरी अफगानिस्तान टीम को सेदिकुल्लाह और अब्दुल मलिक ने मजबूत शुरुआत दिलाई। दोनों ने 35 ओवर तक बैटिंग की और 191 रन की ओपनिंग पार्टनरशिप की। मलिक 84 और अटल 104 रन बनाकर आउट हुए। दोनों को न्यूमैन न्याम्हुरी ने पवेलियन भेजा।

शहीदी-नबी ने 300 के करीब पहुंचाया

मजबूत ओपनिंग पार्टनरशिप के बाद जिम्बाब्वे ने जल्दी विकेट गंवा दिए। अजमतुल्लाह ओमरजई 5, इकराम अलीखिल 5 और रहमत शाह 1 ही रन बना सके। आखिर में कप्तान हसमतुल्लाह शहीदी ने 29 और मोहम्मद नबी ने 18 रन बनाकर स्कोर 286 रन तक पहुंचा दिया। जिम्बाब्वे से न्यूमैन न्याम्हुरी ने 3 विकेट लिए। ट्रेवर ग्वांडू को 2 और रिचर्ड नगारवा को 1 सफलता मिली। टीम के 4 बॉलर्स को कोई विकेट नहीं मिला।

बेन करन पहले ही वनडे में जीरो पर आउट

287 रन के टारगेट का पीछा करने उतरी जिम्बाब्वे टीम को पहले ही ओवर में झटका लगा। डेब्यू कर रहे बेन करन 6 गेंदें खेलने के बाद भी खाता नहीं खोल सके और रन आउट हो गए। उनके बाद टी मरुमानी 3, डायन मायर्स 1 और कप्तान क्रैग इरविन 4 ही रन बना सके।

शॉन विलियम्स ने 16 और सिकंदर रजा ने 19 रन बनाकर पारी संभालने की कोशिश की। जैसे ही दोनों आउट हुए, टीम फिर एक बार बिखर गई। अफगानिस्तान ने 17.5 ओवर में ही होम टीम को 54 रन पर समेट दिया और 232 रन से मैच जीत लिया। अफगानिस्तान से अल्लाह गजनफर और नावीद जादरान ने 3-3 विकेट लिए। फजलहक फारूकी ने 2 और अजमतुल्लाह ओमरजई ने 1 विकेट लिया। एक बैटर रनआउट भी हुआ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button