जेलेंस्की ने बॉडीगार्ड चीफ को बर्खास्त किया : वजह नहीं बताई, 3 दिन पहले यूक्रेनी राष्ट्रपति को मारने की साजिश का पर्दाफाश हुआ था
यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने अपने बॉडीगार्ड चीफ को बर्खास्त कर दिया है। सेहरी रुड उस एजेंसी UDO के चीफ थे जो जेलेंस्की की सेफ्टी के लिए जिम्मेदार है। उनके बदले ये पद किसे मिलेगा अभी इसकी घोषणा नहीं हुई है। न ही ये बताया गया है कि सेहरी रुड को क्यों हटाया गया।
हालांकि, उन्हें हटाने का फैसला उस वक्त हुआ है जब 3 दिन पहले ही यूक्रेन में जेलेंस्की की हत्या की साजिश को बेनकाब किया गया था। इस मामले में यूक्रेन की स्टेट गार्ड सर्विस के ही 2 कर्नल्स को गिरफ्तार भी किया गया था।
जेलेंस्की को मारने के लिए आधुनिक हथियार दिए गए
यूक्रेन में गिरफ्तार किए गए दोनों अधिकारियों पर राजद्रोह का केस लगाया गया है। एक पर आतंकवादी कार्रवाई में शामिल होने का भी आरोप लगा है। दावा है कि दोनों आरोपियों को रूस से पैसे और हथियार मिले थे।
दोनों आरोपियों में से एक को रूस की खुफिया एजेंसी (FSB) ने जेलेंस्की की हत्या के लिए दो ड्रोन और आधुनिक हथियार दिए थे। जेलेंस्की की हत्या के लिए आरोपी ये हथियार अपने तीसरे साथी को देना चाहता था, पर साजिश से पहले ही उसे पकड़ लिया गया।
यूक्रेन के सीनियर अधिकारी भी थे टारगेट
सुरक्षा अधिकारियों ने बताया कि इस साजिश में सिर्फ जेलेंस्की ही नहीं बल्कि और भी सीनियर अधिकारी टारगेट पर थे। उन्होंने कहा कि हत्या की कोशिशों की साजिश का खुलासा हो गया है। इसमें यूक्रेन की खुफिया एजेंसी (SBU) के प्रमुख वासिल मालीउक और यूक्रेन के रक्षा खुफिया प्रमुख किरिलो बुडानोव शामिल थे। यूक्रेन की जांच एजेंसी के मुताबिक, FSB का प्लान जेलेंस्की को किडनैप कर बाद में मारने का था।
पहले भी दो बार हो चुकी है जेलेंस्की को मारने की कोशिश
फरवरी 2022 में रुस और यूक्रेन के बीच जंग शुरू होने के बाद जेलेंस्की को मारने की कोशिश कई बार रची गई है। पहली कोशिश अगस्त 2023 में की गई थी। इसमें जेलेंस्की को हवाई हमला कर मारने का प्लान था। तब यूक्रेन के मायकोलाइवएक में रहने वाली यूक्रेनी महिला को गिरफ्तार किया गया था।
पिछले महीने (अप्रैल) में भी एक पोलिश व्यक्ति पर जेलेंस्की को मारने की साजिश का आरोप लगा था। सुरक्षा अधिकारियों ने बताया था कि इस व्यक्ति ने रूस को पोलैंड एयरपोर्ट की सुरक्षा की जानकारी दी थी। रूस ने इस एयरपोर्ट से यूक्रेन में घुस कर जेलेंस्की पर अटैक करने का प्लान बनाया था।