टीना मुनीम को डेट कर रहे थे राजेश खन्ना, गुलशन ग्रोवर ने 41 साल बाद किया ‘अवतार’ की शूटिंग को लेकर बड़ा खुलासा

टीना मुनीम आज टीना अंबानी हैं। वह अनिल अंबानी की पत्नी हैं। वह कभी संजय दत्त को डेट करती थीं। 1981 में संजय और टीना की फिल्म ‘रॉकी’ रिलीज हुई थी। लेकिन इसके दो साल बाद 1983 में राजेश खन्ना और शबाना आजमी की फिल्म ‘अवतार’ भी आई थी। उस दौर में इस फिल्म ने 8 करोड़ रुपये का कारोबार किया था। फिल्म की पॉपुलैरिटी ऐसी थी कि बाद में इसे तेलुगू, कन्नड़, मलयालम और तमिल फिल्म इंडस्ट्री ने भी रीमेक किया। इस फिल्म में ‘बॉलीवुड के बैडमैन’ गुलशन ग्रोवर ने भी एक किरदार निभाया था। एक नए इंटरव्यू में गुलशन ग्रोवर ने खुलासा किया है कि राजेश खन्ना उन दिनों टीना मुनीम को डेट कर रहे थे।
‘ईटाइम्स’ से बातचीत में गुलशन ग्रोवर ने बॉलीवुड में अपने सफर के बारे में बात की। बताया कि कैसे उन्हें 1983 की हिट फिल्म ‘अवतार’ में राजेश खन्ना और शबाना आजमी के साथ अहम भूमिका मिली।