टेस्ला ने भारत में हायरिंग शुरू की:कंपनी की देश में जल्द एंट्री हो सकती है, हाल ही में मस्क ने मोदी से की थी मुलाकात

इलॉन मस्क की कंपनी टेस्ला इंक ने भारत में हायरिंग शुरू कर दी है। जो इस बात का संकेत है कि टेस्ला जल्द ही भारत में एंट्री कर सकती है। कंपनी ने 17 फरवरी को लिंक्डइन पर टेस्ला ने 13 पदों के लिए भर्तियों का ऐलान किया। इसमें कस्टमर सर्विस और बैकएंड ऑपरेशंस से जुड़े 13 पद शामिल हैं। हाल ही में PM मोदी के अमेरिकी दौरे के दौरान टेस्ला के CEO मस्क ने उनसे मुलाकात की थी।

टेस्ला और भारत के बीच कई सालों से कभी-कभी बातचीत होती रही है, लेकिन टेस्ला ने ज्यादा इंपोर्ट ड्यूटी के कारण भारत से दूरी बनाए रखी थी। हालांकि, भारत ने अब 40,000 डॉलर (करीब 35 लाख रुपए) से अधिक कीमत वाली कारों पर इंपोर्ट ड्यूटी को 110% से घटाकर 70% कर दिया है।

फैक्ट्री के लिए जगह की तलाश

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार टेस्ला भारत में अपना प्लांट भी लगाने की तैयारी कर रही है। कंपनी जमीन की तलाश में जुटी है। कंपनी की कोशिश है कि ऑटोमोटिव हब वाले प्रदेशों में प्लांट की स्थापना की जाए। महाराष्ट्र, गुजरात और तमिलनाडु पर उसकी प्राथमिकता में हैं।

ट्रम्प ने मस्क को डिपार्टमेंट ऑफ गवर्नमेंट एफिशिएंसी का हेड बनाया

नवंबर में चुनाव जीतने के बाद डोनाल्ड ट्रम्प ने डिपार्टमेंट ऑफ गवर्नमेंट एफिशिएंसी (DoGE) नाम से एक नया विभाग बनाने का ऐलान किया था, जो सरकार को बाहर से सलाह देगा। डोनाल्ड ट्रम्प ने इसकी कमान इलॉन मस्क और भारतवंशी बिजनेसमैन विवेक रामास्वामी को सौंपी थी। बाद में विवेक रामास्वामी को इससे हटा दिया गया।

टेस्ला का शेयर 1 साल में 83.65% चढ़ा

टेस्ला का वर्तमान में मार्केट कैप करीब 1.12 ट्रिलियन डॉलर (97.37 लाख करोड़ रुपए) है। इसके शेयर का प्राइस $355.84 है। बीते 1 साल में टेस्ला के शेयर ने 83.65% का रिटर्न दिया है। वहीं बीते 6 महीने में कंपनी का शेयर 59.77% चढ़ा है।

टेस्ला की सबसे सस्ती कार है मॉडल 3

अमेरिकन मार्केट में अभी टेस्ला की 6 इलेक्ट्रिक कारें बेची जा रही हैं। इनमें मॉडल S, मॉडल 3, मॉडल x, मॉडल Y, न्यू मॉडल Y और साइबर ट्रक शामिल हैं। इनमें मॉडल 3 सबसे सस्ती कार है। अमेरिका में इसकी कीमत 29,990 डॉलर (करीब 26 लाख रुपए) है। ये कार एक बार फुल चार्ज करने पर 535 किलोमीटर चलती है।

दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति हैं इलॉन मस्क

इलॉन मस्क दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति हैं। उनके पास कुल 34.23 लाख करोड़ की संपत्ति है। वहीं दूसरे नंबर पर मार्क जुकरबर्ग (22.06 लाख करोड़) और तीसरे नंबर पर जेफ बेजोस (21 लाख करोड़ रुपए) हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button