‘डरे हुए हिरण को मैंने बिस्किट खिलाया और पानी पिलाया’:इंटरव्यू में सलमान ने सुनाई थी शिकार की कहानी

बीते काफी वक्त से एक्टर सलमान खान को गैंगस्टर लॉरेंस की तरफ से जान से मारने की धमकियां मिल रही हैं। यह पूरा मामला 1998 में हुए सलमान के काला हिरण शिकार मामले से जुड़ा हुआ है। सलमान तब राजस्थान के जोधपुर में फिल्म ‘हम साथ साथ हैं’ की शूटिंग कर रहे थे। एक दिन वे अपने को-स्टार्स के साथ शिकार पर गए थे।

वो गलती किसी और की थी

एक पुराने इंटरव्यू में सलमान ने इस पूरे मामले बात करते हुए कहा था कि उन्हें एक डरा हुआ हिरण मिला था जिसे उन्होंने बिस्किट खिलाया और थोड़ा पानी पिलाया। इसके बाद वो वहां से भाग गया। सलमान ने कहा था कि उन्होंने हिरण को नहीं मारा था, वो गलती किसी और की थी।

हमने कार रोकी, वो काफी डरा हआ था

साल 2009 में एनडीटीवी से बात करते हुए सलमान ने कहा था- ‘एक दिन पैक अप के बाद हम सभी गाड़ी चला रहे थे। मैं, सैफ, तब्बू, नीलम, अमृता थीं और सोनाली भी थीं। तभी हमने एक हिरण के बच्चे को झाड़ियों में फंसा देखा। पूरा झुंड उसके पास ही था। हमने कार रोकी और वो काफी डरा हुआ था।’

हमें साथ जाते देखा और वहीं से ये सब शुरू हुआ

सलमान ने आगे कहा था, ‘हमने उसे झाड़ियों से निकाला और पानी पिलाया। वहां और भी कई सारे हिरण थे। उसके बाद उसने मस्त बिस्किट वगैराह खाया और अपने झुंड में वापस चला गया। बस इतना ही कुछ हुआ उस दिन। इसके बाद हमने सामान समेटा और चले गए। मुझे लगता है हम सबको एक साथ जाते देखा गया और वहीं से ये सब शुरू हुआ।’

मैं गलत नहीं हूं, मैंने बस चुप रहना सही समझा

एक और वायरल इंटरव्यू में सलमान ने कहा था कि उन्होंने काले हिरण का शिकार नहीं किया। वो किसी और की गलती से मारा गया। सलमान ने कहा था, ‘ये लंबी कहानी है पर इसे सुनाने का कोई मतलब नहीं। लोग तो बस इतना देखते हैं कि अरे ये हंटिंग करता है, ये बदतमीज है… इसी ने हिरण को मारा होगा।

अरे, आपको उस सच का एक परसेंट भी नहीं पता। हां मानता हूं कि मैं दुनिया को कुछ बुरा-भला नहीं कह सकता पर इसका मतलब ये नहीं कि मैं ही गलत हूं। मैंने बस चुप रहना सही समझा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button