डेब्यू फर्स्ट क्लास मैच में डबल सेंचुरी ठोकने वाला बल्लेबाज कौन? KBC के सवाल का जवाब जानते हैं क्या?
नई दिल्ली: टीवी इतिहास का सबसे पॉपुलर शोकौन बनेगा करोड़पति का 16वां सीजन चल रहा है। बॉलीवुड के अघोषित शहंशाह अमिताभ बच्चन हॉटसीट पर बैठने वालों की खूब परीक्षा ले रहे हैं। केबीसी में गुरुवार के एपिसोड का वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो में कंटेस्टेंट करनाल के रहने वाले अभिषेक संधू हैं, जिनसे अमिताभ एक क्रिकेट से जुड़ सवाल पूछते हैं। हालांकि, वह इस सवाल का जवाब नहीं दे पाते हैं।
50 लाख रुपये के लिए पूछ गए सवाल का जवाब देने की जगह वह 25 लाख रुपये लेकर खेल से बाहर होने का फैसला करते हैं। कौन बनेगा करोड़पति-16 सीजन का शुरुआती एपिसोड था। हरियाणा के करनाल से अभिषेक संधू हॉट सीट पर बैठे। वह हरियाणा सरकार में रोजगार अधिकारी के पद पर कार्यरत हैं। खेल के दौरान अभिषेक ने क्रिकेट से जुड़े 50 लाख रुपये के सवाल तक आसानी से सवालों के जवाब दिए।