डोनाल्ड ट्रंप के शपथ ग्रहण समारोह में कौन-कौन रईस शामिल हुआ

नई दिल्ली: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के शपथ ग्रहण समारोह में दुनिया की जानी-मानी हस्तियों ने हिस्सा लिया। वहां से आई एक तस्वीर ने पूरी दुनिया का ध्यान अपनी तरफ आकर्षित किया। यह तस्वीर थी पहली पंक्ति में बैठे दुनिया के तीन सबसे बड़े रईसों एलन मस्क, जेफ बेजोस और मार्क जकरबर्ग की। साथ ही कई और अरबपति भी इस समारोह में शामिल हुए। अगर इस समारोह में हिस्सा लेने वाले अरबपतियों की नेटवर्थ को जोड़ा जाए तो यह करीब 1.3 ट्रिलियन डॉलर से ज्यादा बैठती है। आलोचकों का कहना है कि यह तस्वीर इस बात का प्रतीक है कि अमेरिका में अमीरों की सरकार आ चुकी है।
ट्रंप की नेटवर्थ
ट्रंप के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल हुए अरबपतियों की कंपनियों की मार्केट वैल्यू 12 ट्रिलियन डॉलर से अधिक है। सोशलिस्ट सीनेटर बर्नी सेंडर्स ने एक पोस्ट में लिखा, ‘जब अमेरिका के तीन सबसे अमीर लोग ट्रंप के शपथ ग्रहण समारोह में उनके पीछे बैठे हैं, तो हर कोई समझता है कि अब अमीर लोग हमारी सरकार को नियंत्रित करते हैं।’