दिल्ली का सबसे रईस इंसान जो रोजाना देता है 5.6 करोड़ रुपये का दान, कहां से आई इतनी दौलत?
नई दिल्ली: भारत और एशिया के सबसे अमीर शख्स रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि दिल्ली का सबसे अमीर शख्स कौन है? फोर्ब्स ने कुछ समय पहले अमीरों की लिस्ट जारी की थी। उसके मुताबिक देश की टॉप आईटी कंपनियों में शामिल एचसीएल टेक्नोलॉजीज के फाउंडर और चेयरमैन एमिरेटस शिव नाडर दिल्ली के सबसे अमीर शख्स हैं। ब्लूमबर्ग बिलिनेयर इंडेक्स के मुताबिक उनकी नेटवर्थ 36.8 अरब डॉलर है। वह मुकेश अंबानी, गौतम अडानी और शापूर मिस्त्री के बाद भारत के सबसे अमीर शख्स हैं। लेकिन चैरिटी यानी पैसा दान देने के मामले में वह इन सब पर भारी हैं। नाडर ने फाइनेंशियल ईयर 2023 में 2,042 करोड़ रुपये का दान दिया। यानी उन्होंने हर दिन 5.6 करोड़ रुपये दान किए। इससे पिछले साल भी वह दान देने के मामले में नंबर वन रहे थे। एक नजर शिव नाडर के करियर पर…
शिव नाडर का जन्म 14 जुलाई, 1945 को तमिलनाडु में थुटुकुड़ी जिले के एक छोटे से गांव में हुआ था। बचपन में उन्हें आर्थिक दिक्कतों के सामना करना पड़ा। कोयंबटूर के पीएसजी कॉलेज से इलेक्ट्रिक और इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियर की डिग्री लेने के बाद उन्होंने 1967 में पुणे के वालचंद ग्रुप के कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग से करियर की शुरुआत की। इसके बाद उन्होंने दिल्ली के डीसीएम ग्रुप के साथ एक कंप्यूटर प्रोग्रामर के तौर पर नौकरी की। लेकिन नौकरी में मन नहीं रमा और साल 1976 में नाडर ने अपने कुछ दोस्तों के साथ मिलकर 187,000 रुपये के निवेश से एचसीएल की स्थापना की।