देवास की युवती से भोपाल के होटल में दुष्कर्म, इंस्टाग्राम पर हुई थी आरोपित से दोस्ती
भोपाल: शहर के मंगलवारा थाना क्षेत्र स्थित एक होटल में देवास की युवती के साथ दुष्कर्म किए जाने का मामला सामने आया है। करीब एक माह पहले हुई इस घटना को लेकर पीड़िता ने देवास में शिकायत दर्ज कराई थी, जहां से केस डायरी सोमवार को मंगलवारा थाना भेजी गई। आरोपित ने युवती को एक नौकरी के लिए पंजीयन कराने का झांसा देकर भोपाल बुलाया था। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। आरोपित फिलहाल पुलिस की गिरफ्त से दूर है।
मंगलवारा थाना प्रभारी अशोक गौतम ने बताया कि मूलत: देवास की रहने वाली 28 वर्षीय युवती का इंस्टाग्राम के माध्यम से मोहित सिंह शेखावत नाम के युवक से संपर्क हुआ था। दोनों के बीच मोबाइल पर बातचीत होने लगी और जल्द ही उनमें अच्छी दोस्ती हो गई। युवती नौकरी की तलाश कर रही थी। आरोपित ने उसे नौकरी दिलाने का झांसा दिया और पंजीयन कराने के बहाने 17 सितंबर को भोपाल मिलने के लिए बुलाया।
यहां पर वह युवती को मंगलवारा थाना क्षेत्र में स्थित एक होटल में लेकर पहुंचा। वहां उसने डरा-धमकाकर युवती के साथ दुष्कर्म कर दिया। घटना के बाद युवती वापस देवास चली गई। वहां उसने स्वजन को घटना के बारे में बताया। साथ ही देवास के थाने में पहुंचकर आरोपित के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। देवास थाना पुलिस ने शून्य पर दुष्कर्म का केस दर्ज कर केस डायरी मंगलवारा थाना भेज दी। पुलिस मोबाइल लोकेशन के आधार पर आरोपित की तलाश कर रही है।