दो घंटे से लेट हुई फ्लाइट तो स्नैक्स आएगा, चार घंटे की देरी पर भोजन मिलेगा, जान लीजिए सरकार की व्यवस्था
नई दिल्ली: कोहरे का मौसम आने ही वाला है। ऐसे में ट्रेन तो घंटों लेट चलती ही है, फ्लाइट भी डिले (Delayed Flight) हो जाती है। अक्सर देखा जाता है कि डिलेड फ्लाइट में एविएशन कंपनियां यात्रियों को उनके हाल पर छोड़ देती हैं। लेकिन अब ऐसा नहीं होगा। केंद्र सरकार के तहत काम करने वाले डायरेक्टरेट जनरल ऑफ सिविल एविएशन या डीजीसीए (DGCA) ने एयरलांइस पर नकेल कस दी है। अब जैसे ही फ्लाइट डिले होना शुरू हुआ, उन्हें यह काम करना होगा।