नए मुख्य सचिव ने लिया चार्ज:दिल्ली से भोपाल पहुंचे अनुराग जैन ने शुरू किया कामकाज
प्रदेश के नए प्रशासनिक मुखिया अनुराग जैन ने गुरुवार को कार्यभार संभाल लिया है। जैन ने नवरात्र के पहले दिन चार्ज लेने के बाद प्रशासनिक कामकाज शुरूकर दिया। चार्ज लेने के बाद मंत्रालय में अपर मुख्य सचिव, प्रमुख सचिव और सचिव स्तर के अफसरों समेत अन्य विभागाध्यक्षों द्वारा उनसे मुलाकात कर विभागीय जानकारी दी जा रही है। इसके पहले बुधवार को सीएम मोहन यादव के दिल्ली पहुंचने पर सीएस अनुराग जैन ने उनसे मुलाकात की।
तीस सितम्बर को देर रात उनकी नियुक्ति के आदेश जारी होने के बाद जैन ने एक अक्टूबर को दिल्ली में ही रहकर कामकाज निपटाया और अब भोपाल आ गए हैं। दो अक्टूबर को राष्ट्रीय अवकाश के कारण जैन ने नवरात्र के पहले दिन तीन अक्टूबर को अपना काम शुरू किया है। मुख्य सचिव पद के लिए तीस सितम्बर को दिन भर चली मशक्कत के दौरान पहले डॉ राजेश राजौरा के नाम पर बधाइयों का दौर चल गया था लेकिन दोपहर बाद पीएमओ ने अनुराग जैन के नाम पर सहमति दी थी। इसके बाद जैन की एमपी वापसी के प्रस्ताव और इनकी केंद्र से वापसी के आदेश में रात हो गई। देर शाम जब अनुराग जैन की प्रतिनियुक्ति खत्म कर उन्हें एमपी भेजने के आदेश केंद्र ने जारी किए उसके बाद उसी दिन देर रात राज्य सरकार ने जैन को मुख्य सचिव नियुक्त किए जाने का आदेश जारी किया था।