नवरात्री-दशहरा के दौरान शांति-सुरक्षा व्यवस्था के लिए बिलाईगढ़ एसडीओपी ने ली बैठक
बिलाईगढ़। आगामी नवरात्रि और दशहरा पर्व को लेकर थाना बिलाईगढ़ परिसर में आज शांति समिति की एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। यह बैठक जिला सारंगढ़-बिलाईगढ़ के पुलिस अधीक्षक पुष्कर शर्मा के निर्देशानुसार की गई। बैठक का उद्देश्य पर्व के दौरान शांति और सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करना था।
बैठक के दौरान एसडीओपी विजय ठाकुर ने सभी दुर्गा समिति के सदस्यों को शासन के निर्देशों का पालन करने और शांति व्यवस्था बनाए रखने का आह्वान किया। उन्होंने यह सुनिश्चित करने के निर्देश दिए कि पंडालों के आसपास बिजली के खुले तार न हों और रात्रि के समय पंडाल खाली न छोड़ा जाए। सुरक्षा की दृष्टि से प्रत्येक दुर्गा पंडाल में पुलिस मित्र के रूप में वॉलेंटियर्स नियुक्त करने पर सहमति बनी।
डीजे संचालन पर सख्त निर्देश
डीजे साउंड सिस्टम के उपयोग पर सख्त निगरानी रखने और फूहड़ एवं आपत्तिजनक संगीत से बचने की हिदायत दी गई। थाना प्रभारी प्रमोद यादव ने जानकारी दी कि पुलिस द्वारा नियमित पेट्रोलिंग की जाएगी और सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने वालों और उपद्रवी तत्वों पर कड़ी नजर रखी जाएगी।
सभी दुर्गा आयोजन समितियों को प्रशासन और पुलिस के साथ समन्वय बनाकर त्योहार के सफल और शांतिपूर्ण आयोजन में सहयोग करने की अपील की गई।
इस बैठक में एसडीओपी विजय ठाकुर, थाना प्रभारी प्रमोद यादव, नायक तहसीलदार देवराज सिदार, स्थानीय पत्रकार, दुर्गा आयोजन समिति के सदस्य, डीजे संचालक और अन्य ग्रामीणजन उपस्थित थे।